ब्रेकिंग….शाहजहांपुर
रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमें में मचा हड़कंम।
मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन को बम चलाने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किया गया बाबा एक मंदिर पर रह रहा था।
धमकी देने वाला बाबा मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए बाबा से पूछताछ कर रही है।
दरअसल डायल 112 पुलिस के पास एक फोन आया जिसमें कहा गया कि वह शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देगा।
रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में मोबाइल नंबर को ट्रेस करने और धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने के लिए टीम में लगाई गई।
मोबाइल नंबर की लोकेशन थाना जलालाबाद के उबरिया मंदिर के पास मिली।
जिसके बाद पुलिस की टीम ने धर्मेंद्र सिंह नाम के बाबा को गिरफ्तार कर लिया।
उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार किया गया बाबा एक पैर से विकलांग है।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किया गया बाबा मानसिक रूप से बीमार लग रहा है।
फिलहाल थाने की पुलिस गिरफ्तार किए गए बाबा से गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
बाबा की गिरफ्तार होने के बाद ही पुलिस ने चैन की सांस ली है।
