सुरक्षा व्यवस्था पररखने के लिए एडीजी पीएसी डॉ राम कृष्ण स्वर्णकार आज अयोध्या पहुंचे।
उन्होंने हनुमानगढ़ी पहुंच कर हनुमंत लला का आशीर्वाद भी लिया।
एडीजी पीएससी डॉक्टर रामकृष्ण स्वर्णकार ने बताया कि अयोध्या में जो पीएससी के जवान तैनात हैं उनकी बेहतर ट्रेनिंग हो सुरक्षा के बेहतर इंतजाम हो यही हकीकत देखने के लिए अयोध्या पहुंचा हूं।
सुरक्षा व्यवस्था देखा है।
चाहे सावन मेला हो या कोई अन्य त्योहार सभी में पीएसी के जवान तैनात रहते हैं।
अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही पुख्ता रखी गई है।
ऐसे में समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था देखी जाती है कि उसमें कोई कमियां तो नहीं है।
पीएसी के जवानों की बेहतर ट्रेनिंग बेहतर सुरक्षा के लिए समय-समय पर अलग-अलग जगह पर उनका डेप्लॉयमेंट किया जाता है ताकि अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे और सभी अपनी ड्यूटी अपनी ईमानदारी और तत्परता से कर सकें।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) के पीडीए नारे को फर्जी बताया है।
उनका कहना है कि सपा का पीडीए मतलब “परिवार डेवलपमेंट एजेंसी” है, जिसमें गुंडों, अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण मिलता है।
मौर्य ने कहा कि अगर कमल का बटन नहीं दबाया गया होता, तो और अधिक छांगुर बाबा जैसे लोग पैदा होते।
उन्होंने आगे कहा कि सपा का परिवारवाद मॉडल अब किसी को लुभाने वाला नहीं है और जनता ने भाजपा के विकास एक्सप्रेसवे को अपना लिया है।
*केशव प्रसाद मौर्य के बयान के मुख्य बिंदु:*
– *सपा का पीडीए फर्जी*: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा का पीडीए नारा फर्जी है और इसका मतलब “परिवार डेवलपमेंट एजेंसी” है, जिसमें गुंडों और माफियाओं को संरक्षण मिलता है।
– *भाजपा का विकास एक्सप्रेसवे*: मौर्य ने कहा कि जनता ने भाजपा के विकास एक्सप्रेसवे को अपना लिया है और सपा का परिवारवाद मॉडल अब किसी को लुभाने वाला नहीं है।
– *सपा की हालत*: मौर्य ने कहा कि सपा की साइकिल पंचर हो चुकी है और अब सैफई ही आखिरी मंजिल है।
उन्होंने कहा कि 2027 तक शायद सपा का टिकट मांगने वाले भी नहीं बचेंगे।