ब्रेकिंग…आगरा
आज देशभर के 47 स्थानों पर प्रधानमंत्री मोदी के 16वें रोजगार मेले का हुआ आयोजन,
आगरा के रेलवे क्लब में आयोजित हुआ पीएम रोजगार मेला,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल,
आगरा के 100 अभ्यर्थियों में से कुछ को बांटे गए नियुक्ति पत्र जबकि कुछ को जल्द ही मिलेंगे नियुक्ति पत्र,
पीएम मोदी ने 2019 से 2024 तक देश के युवाओं को 10 लाख पक्की नौकरियों का किया था वादा/बघेल,
उसी क्रम में आज आयोजित हुए रोजगार मेले में बांटे गए है नियुक्ति पत्र,
पोस्टल ऑफिस,रेलवे, सीआरपीएफ,बैंकिंग सहित कई अहम विभागों में मिली नौकरी/बघेल,
पीएम मोदी ने नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता होने की कही थी बात/बघेल,
किसी भी नियुक्ति पाने वाले से नौकरी के नाम पर नहीं लिया गया कोई पैसा/बघेल,
ओम मोदी का बिजन,नौकरी मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले बने युवा/बघेल,
नियुक्त पाने वाले युवा भी सरकारी नौकरी पाकर दिखे खुश,
नौकरी पाने में दिखी पूरी तरह से पारदर्शिता,नहीं खर्च है कोई पैसा/नियुक्ति पाने वाला युवक।
