ब्रेकिंग…अयोध्या
सुरक्षा व्यवस्था पररखने के लिए एडीजी पीएसी डॉ राम कृष्ण स्वर्णकार आज अयोध्या पहुंचे।
उन्होंने हनुमानगढ़ी पहुंच कर हनुमंत लला का आशीर्वाद भी लिया।
एडीजी पीएससी डॉक्टर रामकृष्ण स्वर्णकार ने बताया कि अयोध्या में जो पीएससी के जवान तैनात हैं उनकी बेहतर ट्रेनिंग हो सुरक्षा के बेहतर इंतजाम हो यही हकीकत देखने के लिए अयोध्या पहुंचा हूं।
सुरक्षा व्यवस्था देखा है।
चाहे सावन मेला हो या कोई अन्य त्योहार सभी में पीएसी के जवान तैनात रहते हैं।
अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही पुख्ता रखी गई है।
ऐसे में समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था देखी जाती है कि उसमें कोई कमियां तो नहीं है।
पीएसी के जवानों की बेहतर ट्रेनिंग बेहतर सुरक्षा के लिए समय-समय पर अलग-अलग जगह पर उनका डेप्लॉयमेंट किया जाता है ताकि अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे और सभी अपनी ड्यूटी अपनी ईमानदारी और तत्परता से कर सकें।
