ब्रेकिंग…संभल
पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में पति-पत्नी के बीच के विवादों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण करने का प्रयास किया गया।
*बैठक के मुख्य बिंदु:*
– कुल 74 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया।
– 2 परिवारों को मिलाया गया।
– 13 पत्रावलियों को न्यायालय में विचाराधीन होने या आवेदक द्वारा सहयोग न देने के कारण बंद करने की संस्तुति की गई।
– एक पत्रावली में विधिक कार्यवाही करने की संस्तुति की गई।
*बैठक में उपस्थित लोग:*
– काउंसलर अखिलेश अग्रवाल
– विधिक परामर्शदाता काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय
– बबीता शर्मा
– सीमा आर्य
– श्वेता गुप्ता
– कंचन महेश्वरी
– कांस्टेबल शहजाद मलिक
– रश्मि गहलोत
– ज्योति
– उषा
इस तरह के प्रयासों से परिवारों के बीच के विवादों का समाधान निकालने में मदद मिलती है और समाज में शांति और सौहार्द बना रहता है।
