ब्रेकिंग…बहराइच
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) के पीडीए नारे को फर्जी बताया है।
उनका कहना है कि सपा का पीडीए मतलब “परिवार डेवलपमेंट एजेंसी” है, जिसमें गुंडों, अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण मिलता है।
मौर्य ने कहा कि अगर कमल का बटन नहीं दबाया गया होता, तो और अधिक छांगुर बाबा जैसे लोग पैदा होते।
उन्होंने आगे कहा कि सपा का परिवारवाद मॉडल अब किसी को लुभाने वाला नहीं है और जनता ने भाजपा के विकास एक्सप्रेसवे को अपना लिया है।
*केशव प्रसाद मौर्य के बयान के मुख्य बिंदु:*
– *सपा का पीडीए फर्जी*: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा का पीडीए नारा फर्जी है और इसका मतलब “परिवार डेवलपमेंट एजेंसी” है, जिसमें गुंडों और माफियाओं को संरक्षण मिलता है।
– *भाजपा का विकास एक्सप्रेसवे*: मौर्य ने कहा कि जनता ने भाजपा के विकास एक्सप्रेसवे को अपना लिया है और सपा का परिवारवाद मॉडल अब किसी को लुभाने वाला नहीं है।
– *सपा की हालत*: मौर्य ने कहा कि सपा की साइकिल पंचर हो चुकी है और अब सैफई ही आखिरी मंजिल है।
उन्होंने कहा कि 2027 तक शायद सपा का टिकट मांगने वाले भी नहीं बचेंगे।
