Monday, September 15, 2025
Home Blog Page 43

पीलीभीत-जनपद में बाघ ने एक व्यक्ति को निवाला बनाया,दो हुए घायल

0

ब्रेकिंग….पीलीभीत

जनपद में बाघ ने एक व्यक्ति को निवाला बनाया,दो हुए घायल।

एक व्यक्ति की मौत जबकि दो हुए घायल।

महिला व पुरूष पर बाघ ने किया हमला।

आवादी में पहुँचकर बाघ ने महिला व पुरूष पर हमला किया जिसमें दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन दिन पूर्व भी युवक को अपना निवाला बना चुका है बाघ।

बाघ की उपस्थिति से दहशत में जीने को मजबूर है ग्रामीण।

वनविभाग बाघ को पकड़ने में है असफल।

ग्रामीणों का घर से निकलना हुआ मुश्किल।

पीलीभीत के थाना न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सहजनिया व विथरा मंडिया की घटना।

अयोध्या-अयोध्या में झूलनोत्सव के दौरान राम लला 29 जुलाई से सोने के बने हिंडोले पर सवार होंगे

0

ब्रेकिंग….अयोध्या

अयोध्या में झूलनोत्सव के दौरान राम लला 29 जुलाई से सोने के बने हिंडोले पर सवार होंगे।

रामलला के हिंडोले पर सवार स्वरूप का दर्शन राम भक्त कर सकेंगे।

अयोध्या में सावन झूला मेला शुरू हो चुका है।सावन की तीज से अयोध्या के सभी प्रमुख मठ मंदिरों के विग्रह मणि पर्वत जाएंगे।

सभी प्रमुख मंदिरों के युगल सरकार झूलनोत्सव का आनंद लेंगे।

इस दौरान श्रद्धालु भगवान के झूलन स्वरूप का दर्शन करेंगे लेकिन राम मंदिर परिसर में 29 जुलाई से झूला पड़ेगा इस दौरान पहला मौका होगा जब रामलला के दरबार में राजाराम भी झूले का आनंद लेंगे।

भगवान राम के मंदिर में राम दरबार की स्थापना इस बार हो चुकी है।

ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट की माने तो भगवान के उत्सव और झूलन का महोत्सव 29 जुलाई से राम मंदिर में शुरू होगा।

इस दौरान भगवान चांदी और सोने के हिंडोले पर सवार होंगे तो वही नित्य मंडप में सावन की कजरी के पद भगवान को सुनाये जाएंगे।

भजन भी सुनाए जाएंगे इसके साथ ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन प्रतिदिन किया जाएगा।

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि सावन झूला मेला बेहद खास और परंपरागत पर्व है और इस दौरान परंपरागत रूप से होने वाले राम मंदिर में आयोजन किए जाएंगे इतना ही नहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मणि पर्वत पर रामलला की तरफ से भोजन प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी तो वहीं श्रद्धालुओं के रुकने और रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि तीर्थ क्षेत्र पुरम बाग बिजेसी में की जाएगी।

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट ने राम लला के झूलन उत्सव की व्यवस्था कर रहा है।

राम लला के साथ राजाराम भी इस बार हिंडोले पर पर सवार होकर झूले का आनंद लेंगे।

रायबरेली-पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

0

ब्रेकिंग….रायबरेली

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

पुलिस ने 4 गांजा तस्करों को STF ने किया गिरफ्तार। पकड़े गये आरोपियों के पास से एक करोड़ की कीमत का 101 किलो गांजा बरामद ।

तस्करों से दो कार भी STF ने की बरामद, ओडिशा से लाकर गांजा तस्करी करते थे।

कई जनपदों में करते थे गांजे की तस्करी, चारो अभियुक्त ओडिशा के है रहने वाले हैं।

फर्रुखाबाद-संदिग्ध परिस्थिति में युवक का बस के अंदर मिला शव

0

ब्रेकिंग….फर्रुखाबाद

संदिग्ध परिस्थिति में युवक का बस के अंदर मिला शव,

युवक गुड़गांव से स्लीपर श्री शिव गंगा ट्रैवल्स की बस से आ रहा था फर्रुखाबाद ड्राइवर ने बस खाली करने के लिए सवारियों को देखा।

स्लीपर पर युवक का शव देखकर 112 पुलिस को दी सूचना।

थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर की जांच पड़ताल।

युवक के सिर से बह राह था खून युवक के शरीर पर चोटों के निशान।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जांच पड़ताल में जुटी थाना पुलिस।

थाना कादरीगेट क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टॉप सातनपुर मंडी के पास का मामला।

संभल-बहजोई में एक भूमि विवाद को लेकर राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश की

0

ब्रेकिंग…संभल

बहजोई में एक भूमि विवाद को लेकर राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश की।

इस विवाद में दो पक्ष शामिल हैं, जिनमें से एक पक्ष बहजोई एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट है और दूसरा मुस्लिम पक्ष है।

*विवाद का कारण:*

– *भूमि का दावा*: दोनों पक्ष अपनी-अपनी भूमि होने का दावा कर रहे हैं।

– *पैमाइश*: नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश की।

*दोनों पक्षों के दावे:*

– *मुस्लिम पक्ष का दावा*: मुस्लिम पक्ष ने इस भूमि को ईदगाह और मस्जिद की जगह बताया।

– *ट्रस्ट का दावा*: ट्रस्ट के पदाधिकारी ने कहा कि यह 14 बीघा खेल मैदान की भूमि है, जो ट्रस्ट की है।

*ट्रस्ट के मंत्री का बयान:*

– *अजय तंबाकू का बयान*: ट्रस्ट के मंत्री अजय तंबाकू ने कहा कि ट्रस्ट की 14 बीघा खेल मैदान की भूमि है और उन्होंने ही पैमाइश करने को लेकर डीएम से अपील की थी।

यह मामला बहजोई कोतवाली क्षेत्र का है और राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश के बाद आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की है।

आगरा-चंबल और उटंगन नदी में उफान लगातार बढ़ा रहा जलस्तर

0

ब्रेकिंग….आगरा

चंबल और उटंगन नदी में उफान लगातार बढ़ा रहा जलस्तर,

2 दिन पूर्व चंबल नदी में कोटा बैराज से छोड़ गया था 2 लाख क्यूसेक पानी,121 मीटर पहुंचा चंबल नदी का जलस्तर हुआ स्थिर,

राजस्थान में बारिश होने से उटंगन नदी में अचानक उफान, कई गांव की पुलिया मार्ग ऊपर से निकला पानी,

उटंगन नदी के उफान से कछार में किसानों के बाजरा के खेतों में भरा पानी,

कई गांव प्रभावित चंबल, यमुना, और उटंगन क्षेत्र में प्रशासन द्वारा बनाई गई बाढ़ चौकियां,

चंबल नदी में स्टीमर बंद होने के कारण कांवड़ियां और यात्री परेशान, चालू करने की मांग,

पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के चंबल और उटंगन क्षेत्र का मामला।

मथुरा-गोवर्धन की परिक्रमा देने जा रहे ट्रॉली में सवार श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर पलटा, लगभग 15 महिलाओ समेत परिक्रमार्थी हुए घायल

0

ब्रेकिंग…..मथुरा

गोवर्धन की परिक्रमा देने जा रहे ट्रॉली में सवार श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर पलटा, लगभग 15 महिलाओ समेत परिक्रमार्थी हुए घायल।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई।और घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

मथुरा के थाना मगोर्रा क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला अक्खा के समीप मंगलवार की देर रात्रि लगभग 11 बजे साँप को बचाने के दौरान श्रद्धालुओं से भरा टैक्टर ट्रॉली पलट गया।

जिसमे करीब 15 महिलाओं समेत श्रद्धालु घायल हुए हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया हे जहां घायल श्रद्धालुओं का उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार आगरा के थाना किरावली के गांव सलेमाबाद से गोवर्धन की परिक्रमा देने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर लगभग 50 महिलाओ सहित श्रद्धालु जा रहे थे।

सीओ अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से श्रद्धालु घायल हो गये है।

सभी का उपचार चल रहा है।

एटा-मासूम से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल का कठोर कारावास

0

ब्रेकिंग….एटा

मासूम से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल का कठोर कारावास।

खबर जनपद एटा से है जहाँ पॉक्सो अदालत ने एक आठ वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के दोषी अमन पुत्र मुकेश को 30 वर्ष के कठोर कारावास और ₹1 लाख के अर्थदंड से दंडित किया है।

यह फैसला विशेष अदालत रेप व पॉक्सो की न्यायाधीश सारिका गोयल ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुनाया

यह सनसनीखेज घटना सकीट थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां आरोपी अमन ने एक बच्ची को ज्वार के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया था।

घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले में चार्जशीट दाखिल की।

अभियोजन पक्ष ने न्यायालय के समक्ष पुख्ता सबूत पेश किए, जिसके आधार पर अमन पर लगे आरोप सिद्ध हुए।

न्यायालय ने अपराध की गंभीरता और मासूम पीड़िता की दशा को देखते हुए दोषी को यह सख्त सजा सुनाई है।

इस फैसले से समाज में एक कड़ा संदेश गया है।

बुलंदशहर:-खुर्जा में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0

ब्रेकिंग…बुलंदशहर

खुर्जा में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

घर के कमरे में साड़ी के फंदे पर लटका मिला नाबालिग का शव।

28 जून को 14 वर्षीय नाबालिग के साथ हुआ था गैंगरेप।

2 जुलाई को मामला दर्ज कर, पुलिस ने मुख्यारोपी भेज दिया था जेल।

घटना में शामिल दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर।

पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजा शव।

बुलंदशहर के खुर्जा नगर के एक मोहल्ले में हुई वारदात।

लखनऊ-साइबर क्राइम सेल और साइबर क्राइम की संयुक्त टीम ने टेलीग्राम एप के माध्यम से चाइनीज साइबर ठगों के एक समूह को पकड़ा है

0

ब्रेकिंग…लखनऊ

साइबर क्राइम सेल और साइबर क्राइम की संयुक्त टीम ने टेलीग्राम एप के माध्यम से चाइनीज साइबर ठगों के एक समूह को पकड़ा है,

जो डिजिटल अरेस्ट, टास्क फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी कर रहे थे।

इस समूह में 8 अंतर्राष्ट्रीय ठग शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

*गिरफ्तार ठगों के बारे में जानकारी:*

– *टेलीग्राम एप का उपयोग*: ये ठग टेलीग्राम एप पर चाइनीज समूह जॉइन कराकर लोगों को रुपये कमाने का लालच देकर उनके बैंक खातों में पैसे मंगाकर ठगी करते थे।

– *लखनऊ में किराए का मकान*: ये ठग लखनऊ में किराए के मकान में रहकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे।

– *बरामदगी*: पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 75 हजार रुपये नगद, 12 मोबाइल, कई चेक बुक, पास बुक आदि सामान बरामद किया है।

*ठगी के मामले:*

– *देश भर में मामले*: इन ठगों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों जैसे हरियाणा, असम, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक में कई मामले दर्ज हैं।

– *पुलिस की तलाश*: पुलिस तीन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

इस मामले में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए ठगों को पकड़ लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।

लखनऊ-थाना मलिहाबाद क्षेत्र में गाड़ी में बैठा कर हरदोई रोड पर महिला के साथ हुई लूट का पुलिस में किया खुलासासंभल-"NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीसंभल-पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक में पति-पत्नी के विवाद सुलझाए गएलखनऊ-रेसर तैनात टी एस आई अजय सिंह पर अवैध वसूली करने के लगे "गंभीर" आरोपलखनऊ-आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैसंभल-जुनावई CHC में SHO और चिकित्सा अधीक्षक के बीच नोक-झोंक हुईअयोध्या-जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामाचार्य महाराज के नेतृत्व में हवन पूजन शिव जी का दुग्धाभिषेक का हो रहा आयोजनअयोध्या-राज्य मंत्री जसवंत सैनी अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन कियासंभल-समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का किया गया आह्वानसंभल-DM, SP ने "थाना समाधान दिवस" के अवसर पर की जनसुनवाईसंभल-देर रात अज्ञात कारणों से विधुत पोल में लगी आगशाहजहांपुर-पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गयाआगरा-क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं जनता में आक्रोशआगरा-चलती-चलते एर्टिगा कार में अचानक भीषण आगसिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयास