ब्रेकिंग…संभल
रचनात्मक एवं जागरूकता आधारित कार्यक्रम का आयोजन,
DM डॉ. राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा संचालित गंगा पुस्तक परिक्रमा के अंतर्गत एक रचनात्मक एवं जागरूकता आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को गंगा नदी की पौराणिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्ता से अवगत कराया गया और गंगा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:*
– *गंगा पुस्तक परिक्रमा*: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा संचालित गंगा पुस्तक परिक्रमा के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
– *कहानी वाचन सत्र*: बच्चों को गंगा नदी की पौराणिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्ता से अवगत कराया गया।
– *चित्रकला प्रतियोगिता*: गंगा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने रंगों के माध्यम से गंगा के महत्व और उसके संरक्षण का संदेश प्रस्तुत किया।
*कार्यक्रम का उद्देश्य:*
– *पर्यावरणीय चेतना*: इस आयोजन ने बच्चों में रचनात्मकता के साथ-साथ पर्यावरणीय चेतना को भी बढ़ावा दिया।
– *गंगा के प्रति भावनात्मक जुड़ाव*: कार्यक्रम का उद्देश्य गंगा के प्रति भावनात्मक जुड़ाव स्थापित करना था ताकि बच्चे गंगा के महत्व को समझ सकें और उसके संरक्षण में अपना योगदान दे सकें।
*पुरस्कार और सम्मान:*
– *विजेताओं को पुरस्कार*: विजेता बच्चों को राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की पुस्तक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
– *नाश्ता वितरण*: अंत में सभी बच्चों को नाश्ता दिया गया।
*कार्यक्रम में उपस्थित लोग:*
– *मुख्य अतिथि*: विनोद गंगवार, खंड शिक्षा अधिकारी, बनियाखेड़ा ब्लॉक।
– *अन्य उपस्थित लोग*: विनोद कुमार गुप्ता, रूपा रस्तोगी, अनुज कुमार, रेनू, ज्योति, अरविंद कुमार, आरती, सुमित कुमार आदि।
इस कार्यक्रम से बच्चों में गंगा के प्रति जागरूकता और भावनात्मक जुड़ाव बढ़ा और वे गंगा संरक्षण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित हुए।
