ब्रेकिंग…लखनऊ
साइबर क्राइम सेल और साइबर क्राइम की संयुक्त टीम ने टेलीग्राम एप के माध्यम से चाइनीज साइबर ठगों के एक समूह को पकड़ा है,
जो डिजिटल अरेस्ट, टास्क फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी कर रहे थे।
इस समूह में 8 अंतर्राष्ट्रीय ठग शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
*गिरफ्तार ठगों के बारे में जानकारी:*
– *टेलीग्राम एप का उपयोग*: ये ठग टेलीग्राम एप पर चाइनीज समूह जॉइन कराकर लोगों को रुपये कमाने का लालच देकर उनके बैंक खातों में पैसे मंगाकर ठगी करते थे।
– *लखनऊ में किराए का मकान*: ये ठग लखनऊ में किराए के मकान में रहकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
– *बरामदगी*: पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 75 हजार रुपये नगद, 12 मोबाइल, कई चेक बुक, पास बुक आदि सामान बरामद किया है।
*ठगी के मामले:*
– *देश भर में मामले*: इन ठगों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों जैसे हरियाणा, असम, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक में कई मामले दर्ज हैं।
– *पुलिस की तलाश*: पुलिस तीन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
इस मामले में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए ठगों को पकड़ लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।
