ब्रेकिंग….पीलीभीत
जनपद में बाघ ने एक व्यक्ति को निवाला बनाया,दो हुए घायल।
एक व्यक्ति की मौत जबकि दो हुए घायल।
महिला व पुरूष पर बाघ ने किया हमला।
आवादी में पहुँचकर बाघ ने महिला व पुरूष पर हमला किया जिसमें दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीन दिन पूर्व भी युवक को अपना निवाला बना चुका है बाघ।
बाघ की उपस्थिति से दहशत में जीने को मजबूर है ग्रामीण।
वनविभाग बाघ को पकड़ने में है असफल।
ग्रामीणों का घर से निकलना हुआ मुश्किल।
पीलीभीत के थाना न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सहजनिया व विथरा मंडिया की घटना।
