Sunday, September 14, 2025
Home Blog Page 37

आगरा-पिनाहट घाट चंबल नदी पर पहुंचे हजारों काँवडिये

0

ब्रेकिंग…आगरा

पिनाहट घाट चंबल नदी पर पहुंचे हजारों काँवडिये,

चंबल नदी पार करने के लिए भारी संख्या में उमड़ी कांवडियों की भीड़

भीषण गर्मी व तेज धूप में एक किलोमीटर तक लगी कांवडियों की लंबी लाइन

ठेकेदार ने नहीं चलाया कावडियों के लिए लाया गया दूसरा स्टीमर

दूसरे स्टीमर का संचालन न होने के चलते पिछले 10 घंटे से चंबल नदी पार करने के इंतजार में तेज धूप में खड़े काँवाडिये है

काँवड़ियों के हंगामा के बाद सूचना पर पहुंचे एसीपी पिनाहट वीरेंद्र दुबे व थाना प्रभारी पिनाहट मनोज कुमार

एसीपी पिनाहट वीरेंद्र दुबे ने उच्च अधिकारियों से कांवड़ियों की मांग पर दूसरे स्टीम संचालन को लेकर की वार्ता

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, कावड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 15 बटालियन पीएसी गोताखोर तैनात

समाजसेवी और व्यापारियों के द्वारा पिनाहट पिनाहट में कावड़ियों के लिए जगह-जगह लगाए गए भंडारे

थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पिनाहट घाट चंबल नदी का पूरा मामला।

संभल-रात्रि में ड्रोन उड़ने के मामलों के मद्देनजर एसपी कृष्ण विश्नोई का बड़ा कदम

0

ब्रेकिंग संभल

रात्रि में ड्रोन उड़ने के मामलों के मद्देनजर एसपी कृष्ण विश्नोई का बड़ा कदम…

ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाने वालों पर लगेगी रासुका,

पुलिस को बिना परमीशन के ड्रोन उड़ाने वालों पर भी नजर रखे जाने के आदेश,

एसपी ने ड्रोन उड़ने के मामलों को बताया अफवाह,

एस पी कृष्ण विश्नोई ने जिले के सभी थानों की पुलिस की ग्रामीणों इलाकों में रात्रि में पेट्रोलिंग कराए जाने की बात कही,

संभल जनपद में रात्रि में आसमान में ड्रोन दिखाई देने की अफवाह का मामला।

आगरा-18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हुआ तीन साल का कारावास

0

ब्रेकिंग….आगरा

18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हुआ तीन साल का कारावास,

कूटरचित आधार कार्ड और पेन कार्ड के जरिए अवैध तरीके से किए हुए थे निवास,

सीजेएम ने सुनाया तीन साल का कारावास,

दस बांग्लादेशियों का मामला अभी है विचाराधीन,

सिकंदरा क्षेत्र सेक्टर 14 में 80 से अधिक बनी है झुग्गी,

पुलिस ने बीस देशों के डेलिगेशन आने से पहले 28 लोगों को पकड़ा था,

इनमें 15 महिलाएं 13 पुरुष शामिल थे ,

इनके कब्जे से 35 आधार कार्ड ,एक पेनकार्ड ,चार पासपोर्ट भी हुए थे बरामद,

जांच में सभी दस्तावेज फर्जी और कूटरचित पाए गए थे ,

वर्ष। 2023 में किया गया था सभी को सिकंदरा क्षेत्र से गिरफ्तार।

आगरा-पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग

0

ब्रेकिंग….आगरा

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग

संदिग्ध पिकअप गाड़ी का पुलिस ने किया पीछा ,

उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग,

पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में दो आरोपियों के पैर में लगी गोली,

पुलिस ने मौके से 5 बदमाश किए गिरफ्तार,

घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए chc कराया भर्ती,

पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 132 किलो कॉपर वायर ,दो अवैध तमंचे ,7 खोका कारतूस,बुलेरो पिकअप की बरामद,

पूर्व में भी ट्रांसफर से तेल और तार चोरी जैसी घटनाओं में रहे है संलिप्त,

आगरा थाना खैरागढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़।

पीलीभीत-पुलिस के द्वारा ₹50000 के इनामी ठग को गिरफ्तार किया गया है

0

ब्रेकिंग…पीलीभीत

पुलिस के द्वारा ₹50000 के इनामी ठग को गिरफ्तार किया गया है।

एसटीएफ व अमरिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के अंतर्गत बेरोजगारों को विदेश भेजने के नाम पर और विदेश में रोजगार दिलाने के नाम पर,पुलिस द्वारा 50000 हजारी इनामी ठग को गिरफ्तार किया गया है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को दिल्ली के उत्तम नगर से किया गिरफ्तार।

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार ठग लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे ठगी करता था।

पिछले कई दिनों से आरोपी की पुलिस को थी तलाश मुकदमे में चल रहा था वांछित।

पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम पिंजरा बमनपुरी का है आरोपी।

पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी गई है।

लखनऊ-इंदिरा नगर में एक युवक की हत्या का खुलासा हुआ है

0

ब्रेकिंग….लखनऊ

इंदिरा नगर में एक युवक की हत्या का खुलासा हुआ है,

जिसमें पुलिस ने बताया कि 10 साल पहले मृतक मनोज ने आरोपी सनी कश्यप की मां को मारा था,

जिसका बदला लेने के लिए सनी ने अपने चार साथियों सलामू, अनूप कुमार, रंजीत कुमार और रहमत अली के साथ मिलकर मनोज की हत्या की।

*हत्या की वजह:*

– सनी कश्यप ने पुलिस को बताया कि मनोज ने 10 साल पहले उसकी मां की हत्या की थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

– हत्या में शामिल सभी आरोपी मृतक के परिचित थे और उन्होंने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

*हत्या की घटना:*

– इंदिरा नगर थाने में 22 मई 2025 को रमाकांत ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पुत्र मनोज की कुछ लोगों ने हत्या कर दी है।

– पुलिस ने आज एक खास मुखबिर की सूचना पर सनी कश्यप को गिरफ्तार कर लिया और कड़ी पूछताछ के दौरान उसने हत्या में शामिल अन्य आरोपियों के नाम बताए.

*बरामदगी:*

– पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई लोहे की रॉड बरामद कर ली है

लखनऊ-सराय माली खां की कंघी टोला इलाके में फूटा जनता का गुस्सा

0

ब्रेकिंग….लखनऊ

सराय माली खां की कंघी टोला इलाके में फूटा जनता का गुस्सा

क्षेत्र में पानी की किल्लत और गंदगी से लोग परेशान

नाराज़ लोगों ने स्थानीय सभासद के घर का किया घेराव

सभासद के बाहर न आने पर जनता का बढ़ा आक्रोश

भारी संख्या में लोग पहुंचे जलकल विभाग के दफ्तर

जलकल के बाहर जमकर किया विरोध प्रदर्शन

पानी की किल्लत और गंदगी को लेकर जताया रोष

क्षेत्रवासी जलकल गेट के बाहर धरने पर बैठ गए

पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी

साफ पानी , पानी की किल्लत दूर करने और सफाई की व्यवस्था की मांग को लेकर किया प्रदर्शन…

लखनऊ-लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लगाया है

0

ब्रेकिंग….लखनऊ

लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लगाया है,

जिसमें तीखे सवाल और आरोप लगाए गए हैं।

पोस्टर में लिखा है, “लातों के भूत बातों से नहीं मानते”, “सपा का नारा है, खाली प्लाट हमारा है”, और “हिंदू एक रहे तो सेफ रहेंगे, ना कटेंगे ना बंटेंगे”।

यह पोस्टर हजरतगंज चौराहे पर लगाया गया था,

जिसे बाद में पुलिस ने रिक्शा चालक से हटवा दिया।

लखनऊ-बीकेटी थाना क्षेत्र में घर में अकेली पाकर नाबालिक हिन्दू लड़की से दुष्कर्म करने की कोशिश की गई

0

ब्रेकिंग….लखनऊ

बीकेटी थाना क्षेत्र में घर में अकेली पाकर नाबालिक हिन्दू लड़की से दुष्कर्म करने की कोशिश की गई

माता पिता गए थे पैतृक निवास हरदोई को

आमिर ने मौका पाकर घर में घुस कर दुष्कर्म करने की कोशिश किया

नाबालिक लड़की से जबरदस्ती करने की कोशिश

युवती के चिल्लाने पर पड़ोसियों ने की मदद

आरोपी युवक अपाची बाइक और मोबाइल छोड़ भागा

परिजनों ने की पुलिस से शिकायत शिकायत करने के बाद बीकेटी की पुलिस कर रही एफआईआर लिखने में हीला हवाली

पुलिस ने शिकायत करने के बाद भी नहीं कराया गया मेडिकल नाबालिक लड़की का

पुलिस द्वारा परिजनों से एप्लीकेशन बदलने का दबाव बना रही

मामला बक्शी का तालाब थाना अंतर्गत का है।

लखनऊ-राजधानी लखनऊ का हुसैनगंज पॉवर हाउस बना शराब पीनें का अड्डा

0

ब्रेकिंग…लखनऊ

राजधानी लखनऊ का हुसैनगंज पॉवर हाउस बना शराब पीनें का अड्डा।

दिन में ही हुसैनगंज पॉवर हाउस में छलकते है जाम पर जाम।

एसएसओ संतोष कुमार और उसके सहयोगी पॉवर हाउस में आए दिन पीते है शराब।

वीडियो से साफ पता चल रहा है कि संतोष कुमार और उसके सहयोगी को नहीं है विद्युत विभाग के किसी अधिकारियों का डर।

हुसैनगंज पॉवर हाउस में ड्यूटी पर तैनात एसएसओ संतोष कुमार बियर की केन पीते हुए साफ दिखाई दे रहे है।

यदि नशे की हालत में विद्युत सप्लाई चालू या बंद करते समय फील्ड के किसी कर्मचारी के साथ कोई बड़ी घटना हो जाए तो कौन होगा जिम्मेदार ?

एसएसओ संतोष कुमार लगभग पांच साल से अधिक समय से हुसैनगंज पॉवर हाउस पर है जमा।

बड़ा सवाल ?

संतोष कुमार का दिन दिहाड़े हुसैनगंज पॉवर हाउस में शराब पीना अपने आप में बड़ा सवाल है ?

सूत्रों की माने तो हुसैनगंज के अवर अभियंता, उपखंड अधिकारी और अधिशासी अभियंता का एसएसओ संतोष कुमार को पूर्ण संरक्षण है प्राप्त।

राजधानी में विद्युत विभाग के आला अधिकारियों पर सवाल निशान खड़ा होता नजर आ रहा है।

आखिर किसके संरक्षण में एसएसओ संतोष कुमार आए दिन पॉवर हाउस में दिन में पीता है शराब।

अब देखने वाली बात यह होगी कि हुसैनगंज पॉवर हाउस में लगभग पांच वर्षों से अधिक समय से जमे एसएसओ संतोष कुमार पर उच्च अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई होती है या नहीं ?

या फिर इस मामले में जनता की आंखों में धूल झोंक कर लीपापोती कर खाना पूर्ति कर दी जाती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

लखनऊ-थाना मलिहाबाद क्षेत्र में गाड़ी में बैठा कर हरदोई रोड पर महिला के साथ हुई लूट का पुलिस में किया खुलासासंभल-"NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीसंभल-पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक में पति-पत्नी के विवाद सुलझाए गएलखनऊ-रेसर तैनात टी एस आई अजय सिंह पर अवैध वसूली करने के लगे "गंभीर" आरोपलखनऊ-आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैसंभल-जुनावई CHC में SHO और चिकित्सा अधीक्षक के बीच नोक-झोंक हुईअयोध्या-जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामाचार्य महाराज के नेतृत्व में हवन पूजन शिव जी का दुग्धाभिषेक का हो रहा आयोजनअयोध्या-राज्य मंत्री जसवंत सैनी अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन कियासंभल-समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का किया गया आह्वानसंभल-DM, SP ने "थाना समाधान दिवस" के अवसर पर की जनसुनवाईसंभल-देर रात अज्ञात कारणों से विधुत पोल में लगी आगशाहजहांपुर-पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गयाआगरा-क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं जनता में आक्रोशआगरा-चलती-चलते एर्टिगा कार में अचानक भीषण आगसिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयास