ब्रेकिंग….लखनऊ
लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लगाया है,
जिसमें तीखे सवाल और आरोप लगाए गए हैं।
पोस्टर में लिखा है, “लातों के भूत बातों से नहीं मानते”, “सपा का नारा है, खाली प्लाट हमारा है”, और “हिंदू एक रहे तो सेफ रहेंगे, ना कटेंगे ना बंटेंगे”।
यह पोस्टर हजरतगंज चौराहे पर लगाया गया था,
जिसे बाद में पुलिस ने रिक्शा चालक से हटवा दिया।
