Sunday, September 14, 2025
Home Blog Page 36

संभल-संभल हिंसा के दौरान के दौरान चर्चित रहे सीओ अनुज चौधरी की लोकप्रियता बरकरार

0

ब्रेकिंग संभल

संभल हिंसा के दौरान के दौरान चर्चित रहे सीओ अनुज चौधरी की लोकप्रियता बरकरार,

शिव भक्त सीओ अनुज चौधरी के नाम से लेकर आये काँवर,

कांवर में एक तरफ सीओ अनुज चौधरी का फोटो दूसरी तरफ महादेव बाबा का फोटो लगाया,

लोगों के दिलों में अभी भी सीओ अनुज चौधरी कर रहे राज,

संभल कोतवाली क्षेत्र के शिव भक्तों का जत्था गया था काँवर लेने हरिद्वार।

संभल-“संभल में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने शिव तेरस पर श्रद्धालुओं की मदद की

0

ब्रेकिंग….संभल

“संभल में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने शिव तेरस पर श्रद्धालुओं की मदद की।

सादातबाड़ी के पातालेश्वर मंदिर में व्यवस्था बनाए रखने में स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने यातायात व्यवस्था और स्वच्छता का भी ध्यान रखा।

स्वयंसेवकों ने लाखों श्रद्धालुओं को भगवान शिव के दर्शन कराने में मदद की।”

संभल-DIG और SP ने किया रिक्रुट आरक्षियों के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण

0

ब्रेकिंग…संभल

DIG और SP ने किया रिक्रुट आरक्षियों के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण,

मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज और संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने रिक्रुट आरक्षियों के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और रिक्रुट आरक्षियों के साथ सैनिक सम्मेलन किया।

*निरीक्षण के मुख्य बिंदु:*

– *व्यवस्थाओं का जायजा*: पुलिस अधिकारियों ने रिक्रुट आरक्षियों के व्यवस्थापन और ट्रेनिंग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसमें मैस, बैरक, कक्षाएं, स्नानागार और शौचालय आदि शामिल हैं।

– *सैनिक सम्मेलन*: पुलिस अधिकारियों ने रिक्रुट आरक्षियों के साथ सैनिक सम्मेलन किया, जिसमें उनकी ट्रेनिंग और समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई।

*निर्देश और कार्रवाई:*

– *मूलभूत सुविधाएं*: पुलिस अधिकारियों ने रिक्रुट आरक्षियों को ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं और समस्याओं के संबंध में जानकारी लेकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया।

– *समस्याओं का निस्तारण*: पुलिस अधिकारियों ने रिक्रुट आरक्षियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया

संभल-DM और SP ने सादातबाड़ी स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की और पातालेश्वर महादेव के दर्शन किए

0

ब्रेकिंग….संभल

DM और SP ने सादातबाड़ी स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की और पातालेश्वर महादेव के दर्शन किए।

यह आयोजन महाशिवरात्रि के पर्व पर हुआ, जिसमें दोनों अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को सम्मानित किया और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।

पातालेश्वर महादेव मंदिर अपनी रहस्यमयी मान्यता और हजारों साल पुरानी आस्था के कारण प्रसिद्ध है।

इस मंदिर में स्थापित भगवान शिव का शिवलिंग अद्वितीय है, और इसकी गहराई को लेकर कई कथाएं प्रचलित हैं।

*पातालेश्वर महादेव मंदिर की विशेषता:*

– *रहस्यमयी मान्यता*: पातालेश्वर महादेव मंदिर अपनी रहस्यमयी मान्यता और हजारों साल पुरानी आस्था के कारण प्रसिद्ध है।

– *शिवलिंग की गहराई*: शिवलिंग का आधार पाताल लोक तक जाता है, जो इसकी सबसे बड़ी विशेषता है। कई बार इसकी गहराई जानने के प्रयास किए गए, लेकिन इसका अंत नहीं मिल सका.

*महाशिवरात्रि पर आयोजन:*

– *जलाभिषेक*: श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना करते हैं। माना जाता है कि इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

– *पुष्पवर्षा*: डीएम और एसपी ने शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की, जिससे उनका सम्मान और स्वागत किया जा सके

संभल-पातालेश्वर महादेव मंदिर पर उमड़ा लाखों शिव भक्तों का जन सैलाब

0

ब्रेकिंग संभल

पातालेश्वर महादेव मंदिर पर उमड़ा लाखों शिव भक्तों का जन सैलाब,

सावन माह के पवित्र दिन शिव तेरस पर शिव भक्तों की उमड़ी भीड़,

महादेव जी का जलाभिषेक कर रहे शिव भक्त,

बम्ब भोले बम्ब भोले के जय कारों से गुंजायमान हुआ इलाका,

लाखों की संख्या में जुटे काँवाडियां शिव भक्त,

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात,

मंदिर से तीन किलोमीटर की दूरी पर रोकी जा रही बाइक और ट्रेक्टर,

मंदिर के चारों तरफ के रास्तो पर पुलिस ने लगाए बैरियर,

जनपद के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव सादातबाड़ी स्थित पातालेश्वर महदेव मंदिर का मामला।

संभल-जिला न्यायालय की पॉक्सो कोर्ट ने विवाहिता से रेप के मामले में आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई है

0

ब्रेकिंग…संभल

जिला न्यायालय की पॉक्सो कोर्ट ने विवाहिता से रेप के मामले में आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई है।

यह फैसला 6 साल पुराने केस में आया है, जिसमें आरोपी को 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

यह मामला रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

इसी तरह के एक अन्य मामले में, संभल की ही एक अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में एक अभियुक्त को 10 साल की सश्रम कारावास और 40 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई थी।

बरेली-पुलिस उपमहानिरीक्षक ने जनपद के विभिन्न थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा की

0

ब्रेकिंग…बरेली

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने जनपद के विभिन्न थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों के कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

*महिला हेल्प डेस्क के लिए दिशा-निर्देश:*

– *शिकायतों का निस्तारण*: महिला पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए कि वे शिकायतों को विनम्रतापूर्वक सुनें और उनका शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।

– *रजिस्टर में विवरण*: महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर में आवेदिका का नाम, पता, मोबाइल नंबर और समस्या का स्पष्ट उल्लेख करना होगा।

– इसके अलावा समस्या के निराकरण के लिए की गई कार्रवाई और समस्या के निदान का विवरण भी रजिस्टर में अंकित करना होगा।

– *फीडबैक*: महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के बाद 3 दिनों में फीडबैक लेकर जांच अधिकारी द्वारा स्वयं रजिस्टर में अंकित किया जाएगा।

– *आवश्यक संसाधन*: महिला हेल्प डेस्क पर आवश्यक संसाधनों जैसे कि कंप्यूटर, स्कैनर, कैमरा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

*महिला हेल्प डेस्क का उद्देश्य:*

– *महिलाओं की सुरक्षा और सहायता*: महिला हेल्प डेस्क का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और सहायता करना है, जिससे वे अपनी समस्याओं को आसानी से साझा कर सकें और उनका समाधान प्राप्त कर सकें।

– *महिलाओं का सशक्तिकरण*: महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने का प्रयास किया जा रहा है

आगरा-भाजपा नेता की माँ की ट्रेन में अस्थियां हुई चोरी

0

ब्रेकिंग….आगरा

भाजपा नेता की माँ की ट्रेन में अस्थियां हुई चोरी,

इंदौर के बीजेपी नेता देवेंद्र ईनाणी अपनी मां की अस्थियां लेकर ट्रेन से जा रहे थे हरिद्वार ,

आंख खुलने पर शोर मचाने पर चोर को ट्रेन के अंदर दबोचा,

चोर को ट्रेन के अंदर शिकाया सबक,

ट्रेन के अंदर रखी अस्थियां चुराने की की गई कोशिश,

चोरी करते चोर रंगे हाथ पकड़ा,कलश किया बरामद

इंदौर और आगरा कैंट के बीच हुई घटना,

इंदौर के रहने वाले भाजपा नेता देवेंद्र ने तुरंत रेलवे पुलिस को किया सूचित,

आगरा कैंट उतरकर जीआरपी पुलिस को सौंपा चोर।

आगरा-दिल्ली से गिरफ्तार धर्मांतरण गैंग का साजिशकर्ता अब्दुल रहमान लाया गया आगरा

0

ब्रेकिंग…आगरा

दिल्ली से गिरफ्तार धर्मांतरण गैंग का साजिशकर्ता अब्दुल रहमान लाया गया आगरा,

दीवानी स्थित सीजेएम कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया अब्दुल रहमान,

पुलिस ने मांगी आरोपी की 14 दिनों की कस्टडी रिमांड,

न्यायालय में चल रही कार्रवाई,भारी संख्या में फोर्स हुआ तैनात।

संभल-मुस्लिम समाज और एसपी संभल ने कावड़ियों का सम्मान किया और उन्हें पुष्प वर्षा कर फल और जल वितरित किया

0

ब्रेकिंग…संभल

मुस्लिम समाज और एसपी संभल ने कावड़ियों का सम्मान किया और उन्हें पुष्प वर्षा कर फल और जल वितरित किया।

यह आयोजन चौधरी सराय स्थित नियर एमजीएम डिग्री कॉलेज पर हुआ, जहां हरिद्वार से आ रहे कावड़ियों का स्वागत किया गया।

*सम्मान के मुख्य बिंदु:*

– *पुष्प वर्षा*: मुस्लिम समाज और एसपी संभल ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की, जिससे उनका सम्मान और स्वागत किया जा सके।

– *फल और जल वितरण*: कावड़ियों को फल और जल वितरित किया गया, जिससे उनकी यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाया जा सके।

*सामाजिक सौहार्द का प्रतीक:*

– *मुस्लिम समाज की पहल*: मुस्लिम समाज की इस पहल से सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी प्रेम का संदेश दिया गया है।

– *पुलिस की भूमिका*: एसपी संभल की उपस्थिति से यह सुनिश्चित किया गया कि कावड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।

इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता और सौहार्द का संदेश फैलता है और सभी समुदायों के लोगों के बीच प्रेम और सहयोग की भावना बढ़ती है।

लखनऊ-थाना मलिहाबाद क्षेत्र में गाड़ी में बैठा कर हरदोई रोड पर महिला के साथ हुई लूट का पुलिस में किया खुलासासंभल-"NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीसंभल-पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक में पति-पत्नी के विवाद सुलझाए गएलखनऊ-रेसर तैनात टी एस आई अजय सिंह पर अवैध वसूली करने के लगे "गंभीर" आरोपलखनऊ-आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैसंभल-जुनावई CHC में SHO और चिकित्सा अधीक्षक के बीच नोक-झोंक हुईअयोध्या-जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामाचार्य महाराज के नेतृत्व में हवन पूजन शिव जी का दुग्धाभिषेक का हो रहा आयोजनअयोध्या-राज्य मंत्री जसवंत सैनी अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन कियासंभल-समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का किया गया आह्वानसंभल-DM, SP ने "थाना समाधान दिवस" के अवसर पर की जनसुनवाईसंभल-देर रात अज्ञात कारणों से विधुत पोल में लगी आगशाहजहांपुर-पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गयाआगरा-क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं जनता में आक्रोशआगरा-चलती-चलते एर्टिगा कार में अचानक भीषण आगसिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयास