ब्रेकिंग…आगरा
पिनाहट घाट चंबल नदी पर पहुंचे हजारों काँवडिये,
चंबल नदी पार करने के लिए भारी संख्या में उमड़ी कांवडियों की भीड़
भीषण गर्मी व तेज धूप में एक किलोमीटर तक लगी कांवडियों की लंबी लाइन
ठेकेदार ने नहीं चलाया कावडियों के लिए लाया गया दूसरा स्टीमर
दूसरे स्टीमर का संचालन न होने के चलते पिछले 10 घंटे से चंबल नदी पार करने के इंतजार में तेज धूप में खड़े काँवाडिये है
काँवड़ियों के हंगामा के बाद सूचना पर पहुंचे एसीपी पिनाहट वीरेंद्र दुबे व थाना प्रभारी पिनाहट मनोज कुमार
एसीपी पिनाहट वीरेंद्र दुबे ने उच्च अधिकारियों से कांवड़ियों की मांग पर दूसरे स्टीम संचालन को लेकर की वार्ता
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, कावड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 15 बटालियन पीएसी गोताखोर तैनात
समाजसेवी और व्यापारियों के द्वारा पिनाहट पिनाहट में कावड़ियों के लिए जगह-जगह लगाए गए भंडारे
थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पिनाहट घाट चंबल नदी का पूरा मामला।
