ब्रेकिंग….लखनऊ
इंदिरा नगर में एक युवक की हत्या का खुलासा हुआ है,
जिसमें पुलिस ने बताया कि 10 साल पहले मृतक मनोज ने आरोपी सनी कश्यप की मां को मारा था,
जिसका बदला लेने के लिए सनी ने अपने चार साथियों सलामू, अनूप कुमार, रंजीत कुमार और रहमत अली के साथ मिलकर मनोज की हत्या की।
*हत्या की वजह:*
– सनी कश्यप ने पुलिस को बताया कि मनोज ने 10 साल पहले उसकी मां की हत्या की थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
– हत्या में शामिल सभी आरोपी मृतक के परिचित थे और उन्होंने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.
*हत्या की घटना:*
– इंदिरा नगर थाने में 22 मई 2025 को रमाकांत ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पुत्र मनोज की कुछ लोगों ने हत्या कर दी है।
– पुलिस ने आज एक खास मुखबिर की सूचना पर सनी कश्यप को गिरफ्तार कर लिया और कड़ी पूछताछ के दौरान उसने हत्या में शामिल अन्य आरोपियों के नाम बताए.
*बरामदगी:*
– पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई लोहे की रॉड बरामद कर ली है
।
