Sunday, September 14, 2025
Home Blog Page 35

सिद्धार्थनगर-धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक इन्टरकॉलेज के प्रबंधक को पुलिस ने जेल भेज दिया है

0

ब्रेकिंग…सिद्धार्थनगर

धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक इन्टरकॉलेज के प्रबंधक को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

मामला सिद्धार्थनगर ज़िले के इटवा तहसील स्थित अल्फारूक इन्टरकॉलेज का है।

अल्फारूक इन्टरकॉलेज के प्रबंधक मौलाना शब्बीर अहमद पर इटवा थानाक्षेत्र निवासी अखंड प्रताप सिंह ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी कि 2020 में वह स्कूल में बाबू के पद पर नौकरी करने के लिए गया था।

स्कूल में उसे नौकरी भी मिल गई।

कुछ दिन बाद स्कूल के प्रबंधक मौलाना शब्बीर ने उससे सादे एफेडेविट पर दस्खत करवा लिए।

और उनपर धर्मं बदलकर मुसलमान होने का दबाव डालने लगे।

अखण्ड प्रताप ने बताया कि मौलाना शब्बीर ने उसे लाखों रुपए देने का लालच भी दिया और अरब में किसे से बात भी कराई।

वह किसी यारह वहाँ से भागने में कामयाब हुआ।

अखंड ने कहा कि नोटरी में उसका नाम बदल कर इमरान खान रख दिया गया।

जिसकी कॉपी उसके पास है।

अखण्ड प्रताप ने मौलाना के तार छांगुर बाबा से जुड़े होने का भी आरोप लगाया है।

वहीं अल्फारूक इन्टरकॉलेज के वर्षों से जुड़े हिन्दू और मुसलमान शिक्षको ने अखण्ड प्रताप सिंह के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि ये स्कूल 1992 से संचालित है।

यहां हिन्दू मुस्लिम सभी स्टाफ काम करते है।

अभी तक यहां इस तरह के कोई भी बात सामने नही आई है।

स्कूल के कुछ हिन्दू शिक्षको ने बताया कि वे भी कई वर्षो से यहाँ बतौर शिक्षक कार्य कररहे है।

उनको नौकरी उनके मेरिट के आधार पर मिली है।

उनपर कभी भी धर्म बदल कर मुसलमान होने का दबाव नही बनवा गया।

अखंड प्रताप द्वारा लगाया जा रहा सभी आरोप बेबुनियाद है।

संभल-जनपद के पीएम श्री जवाहर नवोदय विधालय मे देर रात हुआ हंगामा

0

ब्रेकिंग संभल

जनपद के पीएम श्री जवाहर नवोदय विधालय मे देर रात हुआ हंगामा,

नवोदय विधालय प्रबंधन की बच्चो ने खोली पोल,

भोजन व शिक्षा अव्यवस्था को लेकर हंगामा,

हंगामे के बाद आज स्कूल मे पहुंचे डीएम राजेंद्र पेन्सिया मचा हड़कंप,

2:30 घंटे से ज्यादा स्कूल के अंदर डीएम ने की जाँच पड़ताल,

मोके पर रही पुलिस फोर्स मौजूद,

विधालय प्रबंधन ने मीडिया को नहीं जाने दिया स्कूल के अंदर,

छात्रों के रात के हंगामे का वीडियो शोशल मीडिया पर हो रहा वायरल,

तहसील गन्नौर क्षेत्र के पीएम श्री जवाहर नवोदय विधालय का मामला।

आगरा-आर्थिक तंगी से जूझ रहे शीशा कारीगर ने मौत को लगाया गले

0

ब्रेकिंग…आगरा

आर्थिक तंगी से जूझ रहे शीशा कारीगर ने मौत को लगाया गले

रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला की समाप्त

किराए के मकान में रहकर कर रहा था गुजर बसर

रात्रि सोने के लिए शीशा फैक्ट्री पहुंचा था मृतक शौकत अली

सुबह तड़के शीशा कारीगर ने पत्नी से हुए विवाद केबाद दूसरी मंजिल की छत पर जाकर एंगल से रस्सी बांधकर लगाई फांसी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के राहुल नगर की घटना।

आगरा-धर्मांतरण मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने तीन आरोपियों को और किया गिरफ्तार

0

ब्रेकिंग…आगरा

धर्मांतरण मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने तीन आरोपियों को और किया गिरफ्तार

तीनों आरोपियों की आगरा के आईएसबीटी से हुई गिरफ्तारी

धर्मांतरण गैंग के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान के दो बेटों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अब्दुल्ला और अब्दुल रहीम है अब्दुल रहमान के बेटे

तीसरा आरोपी जुनैद कुरैशी को पुलिस ने किया अरेस्ट

जुनैद ने हरियाणा रोहतक की रहने वाली लड़की से किया था निकाह

अब्दुल रहमान के पास से बरामद हुई थी रोहतक की रहने वाली लड़की

प्यार में फंसा कर जुनैद ने कराया था लड़की का धर्मांतरण

फिर राजस्थान से काजी को बुलाकर जुनैद कुरैशी ने किया था निकाह।

आगरा-बाह मार्ग पर भीषण सड़क हादसा

0

ब्रेकिंग…आगरा

बाह मार्ग पर भीषण सड़क हादसा,

तेज रफ्तार ईको कार अनियंत्रित होकर पेड़ से घुसी,

हादसे में 2 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल,

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची,

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में किराया भर्ती,

फिरोजाबाद से आगरा मनकामेश्वर दर्शन करने को जा रहे थे श्रद्धालु,

थाना फतेहाबाद क्षेत्र के बाह मार्ग नयापुरा का मामला।।

मथुरा-थाना कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है

0

ब्रेकिंग….मथुरा

थाना कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है,

जिसके कब्जे से लाखों रुपये के सामान बरामद किए गए हैं।

आरोपी की पहचान राजवीर पुत्र बनवारी निवासी गोल कुआं कॉलोनी देवपुरा बाजना थाना हाईवे जिला मथुरा के रूप में हुई है।

*बरामद सामान:*

– *नकदी*: 8 लाख 25 हजार रुपये

– *आभूषण*: 2 हैण्ड वॉच, 1 लैडीज हैण्ड वॉच, 1 गले की कंठी, 1 जेन्ट्स चैन, 1 अंगूठी जेन्ट्स, 1 चैन मय लाकेट, 3 जोड़ी बिछुआ

– *विदेशी नोट*: 4 नोट

– *पुराने नोट*: 200 रुपये की एक गड्डी

– *इलेक्ट्रॉनिक सामान*: 1 एलईडी टीवी

– *मूर्तियाँ*: सफेद धातु की लक्ष्मी गणेश जी की मूर्तियाँ

*गिरफ्तारी की जानकारी:*

– *स्थल*: धौलीप्याऊ फटाक से आगे रेलवे ग्राउंड के पास चौकी क्षेत्र धोली प्याऊ

– *समय*: दोपहर करीब 13:40 बजे

– *कार्रवाई*: पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

*आगे की कार्रवाई:*

– *न्यायालय में पेश*: आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

– *कानूनी कार्यवाही*: आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है

संभल-संभल में गंगा में उफान आया है

0

ब्रेकिंग….संभल

संभल में गंगा में उफान आया है,

राजघाट में गंगा खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है बीते 24 घंटे में गंगा में 25000 कि उसे अपनी बड़ा है नरोरा बैराज पर 62000 क्यूसिक पानी डिस्चार्ज हो रहा है.

स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह से गंगा में पानी बढ़ रहा है
अचानक बड़े पानी से गंगा में बने रेत के टापू डूब गए हैं.

अभी तो 24 घंटे में 25000 कैसे पानी पड़ा है राजपूत 62000 क्यूसिक पानी रिकार्ड किया गया है.

आगरा-खबर किरावली क्षेत्र के गांव दूरा से है

0

ब्रेकिंग…आगरा

खबर किरावली क्षेत्र के गांव दूरा से है,

जहां श्री मारुबाई गाँव देवी कन्याशाला समिति द्वारा संचालित एम बी डी काॅलेज में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर संस्था प्रबंधक डॉ. भूरी सिंह और प्रधानाचार्य डॉ. एसपी वर्मा ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इसके बाद कॉलेज के छात्रों ने वंदे मातरम् और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए।

कार्यक्रम में मूल चंद राजपूत, अरविंद चाहर, बॉबी सिंह, रवि कुमार और अमित चाहर सहित कई लोग मौजूद थे।

संभल-पातलेश्वर मंदिर में वीआईपी दर्शन का मामला

0

ब्रेकिंग…संभल

पातलेश्वर मंदिर में वीआईपी दर्शन का मामला,

अपने व वीआईपी लोगों को शिव मंदिर में अंदर जाकर हुए दर्शन,

कावड़िया व शिव भक्तों को को बाहर के मिले धक्के,

नहीं कर सके शिवलिंग का स्पर्श,

यह आज की पातालेश्वर महादेव मंदिर कि प्रशासन व पुलिस प्रशासन की रही व्यवस्था,

अव्यवस्था के कारण मंदिर के बाहर से लौटे श्रद्धालु,

यहां तक की डीएम-एसपी भी बने vip दर्शन का हिस्सा,

पातालेश्वर मंदिर में पहली बार हुई ऐसी व्यवस्था,

वीआईपी दर्शन का सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के सादातबाड़ी स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर का मामला।

आगरा-थाना अछनेरा क्षेत्र के रायभा रोड स्थिति खेतों में मिला शव

0

ब्रेकिंग…आगरा

थाना अछनेरा क्षेत्र के रायभा रोड स्थिति खेतों में मिला शव.

एस वी एम कॉलेज के सामने खेतों में मिला शव.

शव मिलने मचा ह्ड़कंप.

करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव ग्रामीणों ने दी सूचना.

मौके पर पहुंची अछनेरा पुलिस, शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस.

शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीसीपी वैस्ट।

लखनऊ-थाना मलिहाबाद क्षेत्र में गाड़ी में बैठा कर हरदोई रोड पर महिला के साथ हुई लूट का पुलिस में किया खुलासासंभल-"NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीसंभल-पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक में पति-पत्नी के विवाद सुलझाए गएलखनऊ-रेसर तैनात टी एस आई अजय सिंह पर अवैध वसूली करने के लगे "गंभीर" आरोपलखनऊ-आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैसंभल-जुनावई CHC में SHO और चिकित्सा अधीक्षक के बीच नोक-झोंक हुईअयोध्या-जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामाचार्य महाराज के नेतृत्व में हवन पूजन शिव जी का दुग्धाभिषेक का हो रहा आयोजनअयोध्या-राज्य मंत्री जसवंत सैनी अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन कियासंभल-समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का किया गया आह्वानसंभल-DM, SP ने "थाना समाधान दिवस" के अवसर पर की जनसुनवाईसंभल-देर रात अज्ञात कारणों से विधुत पोल में लगी आगशाहजहांपुर-पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गयाआगरा-क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं जनता में आक्रोशआगरा-चलती-चलते एर्टिगा कार में अचानक भीषण आगसिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयास