ब्रेकिंग संभल
पातालेश्वर महादेव मंदिर पर उमड़ा लाखों शिव भक्तों का जन सैलाब,
सावन माह के पवित्र दिन शिव तेरस पर शिव भक्तों की उमड़ी भीड़,
महादेव जी का जलाभिषेक कर रहे शिव भक्त,
बम्ब भोले बम्ब भोले के जय कारों से गुंजायमान हुआ इलाका,
लाखों की संख्या में जुटे काँवाडियां शिव भक्त,
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात,
मंदिर से तीन किलोमीटर की दूरी पर रोकी जा रही बाइक और ट्रेक्टर,
मंदिर के चारों तरफ के रास्तो पर पुलिस ने लगाए बैरियर,
जनपद के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव सादातबाड़ी स्थित पातालेश्वर महदेव मंदिर का मामला।
