ब्रेकिंग….संभल
बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और मेहंदी की सुंदर कलाकृतियों को अपने हाथों पर उकेरा।
*प्रतियोगिता के परिणाम:*
– *प्रथम स्थान:* इरम
– *द्वितीय स्थान:* फरहीन
– *तृतीय स्थान:* सिमरन
*निर्णायक मंडल:*
– डॉ. रीता सिंह (असि. प्रो. राजनीति विज्ञान)
– डॉ. आरती ओझा (असि. गृह विज्ञान) एन.के.बी.एम.जी. कॉलेज, चंदौसी
– नेहा मलय (प्रधानाचार्य) भगतजी इंटरनेशनल स्कूल, बहजोई
*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:*
– *दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण*: कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके और मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करके किया गया।
– *पुरस्कार वितरण*: विजयी प्रतियोगियों और प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल और अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।
– *उत्साहवर्धन*: महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को एक मंच मिलता है।
– *आयोजन में सहयोग*: कार्यक्रम के आयोजन में गीता रानी, प्रीति शर्मा, पूजा शर्मा, प्रिंसी चौधरी, दीप्ति वार्ष्णेय, मेघा मल्होत्रा, मधु आदि का सहयोग रहा।
*कार्यक्रम का संचालन:*
– कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता ने किया।
महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव अजय कुमार ‘आयरन’ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

