ब्रेकिंग….संभल
पूर्व जिला पंचायत सदस्य रूप किशोर ने लगाया सपा विधायक गुन्नौर रामखिलाडी पर गंभीर आरोप.
संभल – पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने लगाए सपा विधायक राम खिलाड़ी यादव पर गंभीर आरोप,
जिला पंचायत सदस्य का कहना कि विधायक ने दी गंदी-गंदी गाली,
पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि विधायक ने अपना अंग वस्त्र खोल करके दी अश्लीलता भरी गाली,
विधायक की गली से पूर्व जिला पंचायत आहत, कहां मरने को भी जगह नहीं बची..
15 जुलाई को मृतकों के परिजनों से मिलने आया था सपा का डेलिगेशन,
गाली बाजी के समय समाजवादी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे…
रूप किशोर नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई अपनी आप बीती…
जनपद संभल में एक महा पूर्ब 8 लोगों की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी उनके परिवार के लोगों से मिलने के लिए सपा का डेलिगेशन आया हुआ था सभी लोगों को मनोहर वाटिका रिसोर्ट में एकत्रित होने के लिए कहा गया था लेकिन रूप किशोर नेता जी ने बताया कि सपा का डेलिगेशन के कुछ सदस्य राम खिलाड़ी विधायक गुन्नौर की कोठी पर पहुंच गए और वहीं से पीड़ित परिवार से मिलने के लिए चले गए जब सभी लोग लौटकर के मनोहर वाटिका में आए तो वहां पर उनसे कहा गया कि आप अन्य सदस्यों को छोड़कर क्यों चले गए इसी बात को लेकर के सपा विधायक राम खिलाड़ी यादव भड़क गए और उन्होंने गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दी।
जब समाजवादी पार्टी के विधायक राम खिलाड़ी यादव रूप किशोर नेता को गाली दे रहे थे उसे समय समाजवादी पार्टी के अन्य माननीय सदस्य जिसमें आदित्य यादव बदायूं सांसद जावेद अली राज्यसभा सांसद पिंकी यादव विधायक असमोली नवाब इकबाल महमूद विधायक संभल और पूर्व विधायक राजेश यादव पूर्व विधायक गुड्डू यादव तमाम नेता वहां पर मौजूद थे।
लेकिन उनके रसूख के आगे किसी भी व्यक्ति ने उनको रोकने की हिमाकत नहीं की और वह गंदी-गंदी गलियां उनको देते रहे।
जबकि वहां पर महिला सदस्य भी वहां पर मौजूद थी उसके बावजूद भी उन्होंने अश्लीलता भरी गाली देते रहे और अपना अंग वस्त्र खोल करके अश्लीलता भरी गालियां देते रहे।
जिससे जिला पंचायत सदस्य रूप किशोर नेता जी को काफी आहत हुए,
इस बात को समाजवादी पार्टी के सभी लोगों ने छुपाने की काफी प्रयास किया लेकिन यह बात आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और जिससे रूप किशोर नेता को काफी मानसिक तनाव उत्पन्न हुआ और उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके आप बीती बताइ..
बताया यह जा रहा है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य रूप किशोर शिवपाल सिंह यादव की बहुत ही करीबी माने जाते हैं और वह समय-समय पर जिला पंचायत सदस्य व अन्य पदों की दावेदारी करते रहते हैं।
इसी को लेकर के राम खिलाड़ी नाराजगी रखते हैं और मौके का फायदा उठाकर के राम खिलाड़ी यादव ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य रूप किशोर नेता जी को गाली-गालियां दी।
फिलहाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य रूप किशोर ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी को इस बात से अवगत करा दिया है।
माना यह जा रहा है कि इस तरह की भद्र टिप्पणी करने से क्षेत्र के सभी लोगों ने सपा विधायक रामखिलाडी यादव की काफी निंदा की है।
