ब्रेकिंग संभल
संभल में कोतवाली के नाक के नीचे दो सौ मीटर की दूरी पर लाखों की चोरी,
गृह स्वामी सोते रहे अलग कमरे में चोर ले गए तीन से चार लाख का माल,
6 चीजें सोने की 18000 की नदी सहित लाखों का माल ले गए चोर,
नगर में एक स्थान पर चोरों का स्थानीय निवासियों द्वारा शोर मचाने पर चोरों ने दूसरे मोहल्ले में दिया चोरी की घटना को अंजाम,
सुबह होने पर गृह स्वामी को पता चला चोरी का मामला,
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,
संभल कोतवाली के ठीक 200 मीटर की दूरी का मामला।
