ब्रेकिंग…संभल
महाविद्यालय में “भारत की आजादी का अमृत महोत्सव” और “रक्षाबंधन” के अवसर पर रंगोली और राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन,
बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “भारत की आजादी का अमृत महोत्सव” और “रक्षाबंधन” के अवसर पर रंगोली और राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
*प्रतियोगिता के परिणाम:*
– *रंगोली प्रतियोगिता:*
– प्रथम स्थान: ग्रुप A की छात्राएं (सृष्टि, मानसी, खुशी, कंचन)
– द्वितीय स्थान: ग्रुप C की छात्राएं (अम्बिका मौर्य, अदिति, दिशा, अर्चना)
– तृतीय स्थान: ग्रुप B की छात्राएं (वैष्णवी, रश्मि, प्रियांशी, अंशु)
– *राखी बनाओ प्रतियोगिता:*
– प्रथम स्थान: निधि (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर)
– द्वितीय स्थान: श्रेया (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर)
– तृतीय स्थान: वैष्णवी (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर)
*कार्यक्रम के मुख्य अंश:*
– महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनकी मेहनत और लगन की सराहना की।
– कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ गीता ने किया।
– महाविद्यालय स्टाफ के कई सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने और स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के महत्व को समझने का अवसर प्रदान किया।
