Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 24

संभल-बंद मकान को चोरों ने बनाया अपना निशाना

0

ब्रेकिंग….संभल

बंद मकान को चोरों ने बनाया अपना निशाना,

चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हनुमान गढ़ी नई बस्ती में एक बंद मकान के ताले तोड़कर चोरों ने जेवर और नकदी समेत कीमती सामान चोरी कर लिया।

पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में तड़के कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं।

पीड़ित ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

*चोरी की घटना*

– चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर जेवर और नकदी समेत कीमती सामान चोरी किया।

– पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में तड़के कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल सकती है।

*पुलिस कार्रवाई*

– पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

– सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है

संभल-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रहे सपा के विधानसभा अध्यक्ष को पुलिस ने रोका

0

ब्रेकिंग संभल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रहे सपा के विधानसभा अध्यक्ष को पुलिस ने रोका,

गुन्नौर विधानसभा के अध्यक्ष अमित यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विधानसभा की समस्याओं से अवगत कराने के लिए जा रहे थे मिलने,

सपा के विधानसभा अध्यक्ष अमित यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपना था एक ज्ञापन,

पुलिस ने सपा के कार्यकर्ताओं को जाने से रोका हुई मौके पर नौक झोंक,

मौके पर ही डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल ने सपा कार्यकर्ताओं का लिया ज्ञापन।

संभल-संभल के बहजोई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद के मुख्यालय का शिलान्यास किया

0

ब्रेकिंग संभल

संभल के बहजोई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद के मुख्यालय का शिलान्यास किया……

इस अवसर पर पूरे जनपद को मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात देते हुए करोड़ों रुपए से नवीन पुलिस लाइन निर्माणधीन का लोकापर्ण किया और 546 करोड़ की अन्य परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर हमला बोला,,,,,

संभल में कत्लेआम और दंगा करने वालों को अंजाम भुगतना ही होगा,

जिन लोगों ने संभल की धरती पर पाप किए और पाप कराए उनको सजा मिलकर ही रहेगी,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल वासियों का धन्यवाद करते हुए बोले कि उनका कोट-कोट धन्यवाद जिन्होंने अत्याचार सहते हुए भी अपनी रास्ता नहीं भटके,

संभल कल की भगवान की नगरी है यहां पर सभी 68 तीर्थ और 19 कूपों को संवारने का काम बड़े स्तर पर किया जा रहा है,

जब अयोध्या में भव्य मंदिर और काशी में भव्य तीर्थ स्थल बन सकता है तो संभल में क्यों नहीं,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 156 शिलापटो का पर्दा हटाकर अनावरण किया,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कलेक्ट्रेट की नींव मे ईंट रखकर पूजन किया गया,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभल की धरती पर 2 घंटे से ज्यादा मौजूद रहे,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के बहजोई के निकट गांव आनंदपुर में किया गया था कार्यक्रम का आयोजन।

संभल-यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज संभल दौरे पर आ रहे हैं

0

ब्रेकिंग…..संभल

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज संभल दौरे पर आ रहे हैं।

वह सुबह 9:55 बजे संभल पहुंचेंगे और 2 घंटे जिले में रहेंगे, जिसके बाद 12:10 बजे बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे।

इस दौरान वह 546.25 करोड़ रुपये की 221 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, जिनमें 108 कार्यों का शिलान्यास और 113 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

वह संभल जिला मुख्यालय का शिलान्यास भी करेंगे.

*सीएम योगी के दौरे के मुख्य बिंदु:*

– *कार्यक्रम स्थल*: नवीन पुलिस लाइन

– *पहुंचने का समय*: सुबह 9:55 बजे

– *जनसभा*: 10:15 बजे से 11:30 बजे तक

– *प्रस्थान*: 12:10 बजे बरेली के लिए

*विकास परियोजनाओं के लाभ:*

– *सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य*: इन क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी

– *पेयजल और विद्युत*: इन सुविधाओं में सुधार होगा

– *ग्रामीण विकास*: ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा मिलेगा

इस दौरे से संभल जिले को कई बड़ी सौगातें मिलने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।

लखनऊ-पॉलिटेक्निक चौराहे पर डग्गामार वाहनों पर थाना गाजीपुर पुलिस टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई

0

ब्रेकिंग…लखनऊ

पॉलिटेक्निक चौराहे पर डग्गामार वाहनों पर थाना गाजीपुर पुलिस टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई,

*3 ट्रेवलर, 1 इनोवा, 3 बस, 8 एर्टिगा सीज किया* ✍️✍️

*लखनऊ कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर के आदेशों पर राजधानी लखनऊ में अभियान के तहत अवैध डग्गामार वाहनों पर कड़ी करवाई आज देखने को मिली*

*डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह*
*एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह*
*एसीपी गाजीपुर ए विक्रम सिंह*
*के दिशा निर्देशन में* 👇

थाना प्रभारी विकास राय व पॉलिटेक्निक चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने आज तीन ट्रैवलर, एक इनोवा, 3 बस, 8 अर्टिगा सीज की !!

अवैध डग्गामार वाहन राजस्व विभाग का लाखों का चूना लगा रहे थे सरकारी बसों के ड्राइवर ने कल कैसरबाग में प्रदर्शन भी किया था।।

जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने जिम्मेदारी उठाई क्योंकि परिवहन विभाग की जिम्मेदारी होती है कि अवैध बसों पर कार्रवाई करें ।।

आज इसी क्रम में *पॉलिटेक्निक* चौकी *प्रभारी मनोज कुमार* सुबह से अधिकारियों के आदेशों का पालन करने के लिए अपनी टीम के साथ चुस्त दुरुस्त दिखे उसी का नतीजा रहा की आज अवैध डग्गामार वाहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई और मच गया हड़कंप।।
आज इस कारवाई में
*चौकी प्रभारी मनोज कुमार* के साथ उप निरीक्षक *प्रमोद चौधरी* कांस्टेबल *ऋषभ सिंह*
*निरंकुश कुमार* भी मजबूती के साथ जिम्मेदारी निभाते नजर आए।

संभल-खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने रैली निकाली, जिसमें भाकियू असली हरपाल गुट ने प्रदर्शन किया

0

ब्रेकिंग…संभल

खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने रैली निकाली, जिसमें भाकियू असली हरपाल गुट ने प्रदर्शन किया।

यह रैली नवीन अनाज मंडी से शुरू हुई और तहसील तक जाएगी।

किसानों ने बुलडोजर और ट्रैक्टर से रैली में भाग लिया।

*किसानों की मांगें:*

– खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए

– मक्का की खरीद में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाई जाए

– किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए

इस प्रदर्शन के माध्यम से, भाकियू असली हरपाल गुट संभल तहसील क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को उजागर करने और समाधान की मांग करने का प्रयास कर रहा है।

आगरा देहात-पुलिस ने तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

ब्रेकिंग…आगरा देहात

पुलिस ने तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में तमंचा लहराने का वीडियो वायरल हुआ था।

पुलिस ने आरोपी मोहित को तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी आनंद वीर सिंह समेत कई पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में शामिल थे।

संभल-अभियुक्त दिनेश को गैंगस्टर एक्ट के तहत ठहराया गया दोषी

0

ब्रेकिंग….संभल

अभियुक्त दिनेश को गैंगस्टर एक्ट के तहत ठहराया गया दोषी,

एक महत्वपूर्ण कानूनी कार्रवाई में, अभियुक्त दिनेश को गैंगस्टर एक्ट के तहत दोषी ठहराया गया और जेल में बिताई अवधि के कारावास (03 वर्ष 09 माह 09 दिवस) और 5,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

यह मामला मु0अ0सं0 555/2016 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना गुन्नौर जनपद सम्भल से संबंधित है।

*गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई:*

– *अपराध:* अभियुक्त एक संगठित गिरोह बनाकर अवैध रूप से आर्थिक और भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से हत्या, लूट, चोरी जैसे जघन्य अपराध कारित करते थे।

– *समाज पर प्रभाव:* इन अपराधों से समाज में भय और आक्रोश उत्पन्न होता है।

– *पुलिस की पैरवी:* पुलिस की प्रभावी पैरवी के कारण न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी ठहराया।

*न्यायालय का फैसला:*

– *कारावास:* अभियुक्त दिनेश को जेल में बिताई अवधि के कारावास (03 वर्ष 09 माह 09 दिवस) की सजा सुनाई गई है।

– *अर्थदंड:* अभियुक्त को 5,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।

इस फैसले से संगठित अपराधों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी और समाज में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

संभल-मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर जिला प्रशासन जुटा

0

ब्रेकिंग संभल

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर जिला प्रशासन जुटा,

कल मुख्यमंत्री का 9:55 बजे होगा जनपद में आगमन 2 घंटे जिले मे रहेंगे मुख्यमंत्री 12:10 बजे होगा प्रस्थान,

कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 546•25 करोड रुपए का करेंगे शिलान्यास,

टोटल योजनाओं में 108 कार्यों का शिलान्यास और 113 कार्यों का होगा लोकापर्ण,

2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती द्वारा बनाया गया था जिला लेकिन नहीं मिला था स्थाई मुख्यालय,

बहजोई नगर से संचालित किया जा रहा था स्थाई मुख्यालय कल मुख्यमंत्री जी कर देंगे सस्पेंस खत्म जिले को मिलेगा स्थाई मुख्यालय,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के निकट गांव आनंदपुर में प्रस्तावित किया गया स्थाई मुख्यालय वही पर होगी जनसभा।

संभल-फर्जी कागज तैयार कर बीमा राशि और फर्जी लोन हड़पने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

ब्रेकिंग संभल

फर्जी कागज तैयार कर बीमा राशि और फर्जी लोन हड़पने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

गिरफ्तार आरोपी से 01 लैपटॉप, 02 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों की 39 चैक बुक, 07 डेबिट कार्ड, 28 आधार कार्ड व 23 पैन कार्ड बरामद किए गए है,

गिरफ्तार आरोपी मजदूरों को बनाता था निशान और उन्हें कंपनी में एंप्लॉई दर्शाकर फर्जी लोन और फर्जी बीमा कराकर हड़प्पा था,

आरोपी ने एक व्यक्ति का मृतक सर्टिफिकेट बनवाकर फर्जी बीमा और लोन हड़पा जो व्यक्ति आज भी जिंदा है,

पुलिस का कहना इस तरह की गैंग का यह 67 वां आरोपी गिरफ्तार किया गया है,

पूरी घटना का पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने किया खुलासा,

रजपुरा थाना क्षेत्र का मामला।

सिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयासआगरा-आधा दर्जन से अधिक युवकों ने आबकारी निरक्षक के सामने सिपाहियों को पीटारायबरेली-खेत में महिला से गैंगरेप की घटना को दिया गया अंजाम, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकीआगरा-थाना सिकंदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाईलखनऊ-राजधानी लखनऊ में लगातार एलडीए के द्वारा की जा रही प्रॉपर्टी डीलरों पर बड़ी कार्रवाईपीलीभीत-महिला बन दरोगा ने लकड़हारे का संबंध पीलीभीत जनपद के एक मंत्री के साथ जोड़ालखनऊ-मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लियालखनऊ-हरदोई मार्ग पर काकोरी के पास टैंकर की टक्कर के बाद रोडवेज बस 50 फीट गहरी खाई में पलट गईआगरा-थाना सिकंदरा के रुनकता-किरावली रोड पर दबंगई का हंगामासंभल-उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शनललितपुर-IN24Live की खबर का हुआ दमदार असर, हरकत में आया नगर पालिका प्रशासनसंभल-विकसित उत्तर प्रदेश 2047अभियान के अंतर्गत उठो बढ़ो करो निर्माणएटा-दुकानों में विस्फोट, बिल्डिंग धराशायी, पुलिस जांच में जुटीलखनऊ-महिला टीचर ने स्कूल संचालक को पीटालखनऊ-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट