ब्रेकिंग… रायबरेली
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला,
रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के ग्राम सुदौली में संदिग्ध हालातों में एक युवक का शव कमरे के अंदर पंखे से साड़ी के सहारे लटकता हुआ मिला।
जानकारी के मुताबिक, जब सुबह देर तक युवक ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने झांककर देखा। कमरे के अंदर युवक का शव पंखे से लटक रहा था।
आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर परिजन व पड़ोसियों ने उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक अपने भाई के साथ पानी पुरी बेचने का काम करता था और करीब आठ वर्षों से किराए के मकान में भाई-भाभी के साथ सुदौली में रह रहा था।
युवक मूल रूप से जनपद झांसी (उत्तर प्रदेश) का निवासी बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
