ब्रेकिंग संभल
मोबाइल पर फर्जी लोन ऐप डाऊनलोड कर मोबइल हैक करने बाले गेंग के पांच सदस्य गिरफ्तार,
गिरफ्तार आरोपी मोबाइल हैक कर पीड़ित से मांगते थे रकम,
रकम नहीं देने पर मोबाइल से फोटो निकाल कर करते थे अश्लील फोटो एडिट,
अश्लील फोटो एडिट कर पीड़ितों से मांगते थे रंगदारी,
गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातो की जाँच पड़ताल करने पर निकला करोड़ो की रंगदारी का मामला,
बिहार,बंगाल,राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, आदि राज्यों मे किया गया है फ्रॉड,
यह गिरफ्तार आरोपी पीड़ितों के फोटो एडिट कर पीड़ितों के पास भेज कर करते थे ब्लेक मेल वसूलते थे लाखो की रकम,
गिरफ्तार आरोपियों से 6 मोबाइल और 2500/ रूपये बरामद,
पुलिस अधीक्षक ने किया घटना का खुलासा सभी आरोपियों को भेजा गया जेल,
थाना राजपुरा क्षेत्र का मामला।
