ब्रेकिंग….लखनऊ
यूपी में अलविदा की नमाज को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम।
94 ईदगाह और 1210 मस्जिदों में पढ़ी जाएगी नमाज।
पुराने लखनऊ को पांच जोन, 18 सेक्टर में बांटा गया।
64 हॉटस्पॉट चिन्हित कर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए।
नमाज के दौरान ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर नजर।
साइबर क्राइम की 4 टीमें भी सुरक्षा में लगाई गई।
ऐशबाग ईदगाह में दोपहर 12.45 बजे नमाज अदा होगी।
12 राजपत्रित अधिकारी, 9 कंपनी PAC सुरक्षा में लगी।
