ब्रेकिंग…..सिद्धार्थनगर
खुनियांव विकास खंड के विभिन्न गांव में पात्र लाभार्थियों के आवास का सर्वे कार्य प्रारंभ,
इटवा के खुनियांव विकास खंड के विभिन्न गांव में पात्र लाभार्थियों के आवास का सर्वे कार्य प्रारंभ है। ग्राम पंचायत महुआ पाठक में अवशेष प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के पात्र व्यक्तियों का सर्वे तथा फैमिली आईडी बनाने का कार्य सचिव मोईदुर्रहमान की मौजूदगी में किया गया।
ग्राम पंचायत महुआ पाठक में रविवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत शकुंतला, सोना, रीना देवी, रिंका सहित अवशेष पात्र लाभार्थियों का सर्वे कार्य पूर्ण किया गया। इसके साथ ही मीना, संगीता, मंजु आदि का फैमिली आईडी भी बनाया गया।
इस अवसर पर पंचायत सहायक लक्ष्मी पाठक सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे। इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी खुनियांव अरूण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 का कार्य आगामी 31 मार्च 2025 तक किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार आवास सर्व का कार्य 31 मार्च 2025 के आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इस लिए हर हाल में 31 मार्च से पहले आवास सर्वे का कार्य पूरा करना है। तेजी के साथ विकास खण्ड खुनियांव में सभी सचिव आवास सर्वे का कार्य कर रहे हैं। सोमवार को सविच राकेश पाठक, ने आपने अपने ग्राम पंचायत में आवास सर्वे का कार्य पूर्ण किए हैं।
