ब्रेकिंग….ललितपुर
व्यक्तियों को आपदा एवं दुर्घटना से बचाव के लिए किया गया जागरूक।
ललितपुर – तहसील महरौनी सभागार में उप जिलाधिकारी राजबहादुर की अध्यक्षता में एनडीआरएफ टीम गाजियाबाद यूनिट द्वारा फेमेक्स कार्यक्रम के तहत राजस्व टीम को तथा तहसील परिसर से संबंधित व्यक्तियों को आपदा एवं घटना दुर्घटना से बचाव हेतु जानकारी दी गई तथा सीपीआर का सही तरीका बताते हुए जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम में तहसीलदार महरौनी द्वारा समस्त अधिकारी व कर्मचारी एवं उपस्थित किसान तथा अधिवक्ताओं को उक्त कार्यक्रम व सेशन से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि बचाव का सही तरीका आपको पता है, तो आप किसी की भी जान बचा सकते हैं।
अगर सही तरीका का ज्ञान नहीं है तो जान बचाना बहुत मुश्किल होता है।
इसलिए सीपीआर घटना दुर्घटना में देना आना चाहिए, जिससे जीवन की रक्षा हो सकती है।
उक्त कार्यक्रम में आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह द्वारा अग्निकांड एवं गैस रिसाव आदि आपदाओं के संबंध में जानकारी दी गई, तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय महरौनी में विद्यार्थियों एवं स्टाफ रसोईया आदि को भी फेमेक्स कार्यक्रम के तहत आपदा से बचाव घटना से बचाव दुर्घटना से बचाव हेतु जागरूक किया गया।
