ब्रेकिंग…..लखनऊ
हादसे मे छात्र की मौत साथी घायल,
लखनऊ मे 10वीं की परीक्षा देकर लौट रहें एक ही बाइक पर सवार 4 छात्र डाला से टकरा गए..छात्रों ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था…
हादसे मे बाइक चला रहें 18 वर्षीय छात्र अनमोल की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि 3 अन्य छात्र घायल अवस्था मे अस्पताल मे भर्ती है…
बक्शी का तालाब पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कठवारा के यूबीएस कान्वेंट इंटर कॉलेज मे छात्र अंग्रेजी की परीक्षा देने गए थे…
18 वर्षीय छात्र अनमोल बाइक चला रहा था….
चन्द्रिका देवी रोड पर शुक्रवार दोपहर ओवरटेक के दौरान बाइक सामने से आ रहें बाइक हाफ डाला से टकरा गयी…
अनमोल बाइक से गिरकर डाले के नीचे आ गया…और पहिया उसके सर पर चढ़ गया…
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य छात्र घायल हो गए….
जिन्हे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है…
अनमोल के पिता राजकुमार रावत किसान है…
घटना के बाद परिवार के सभी लोग गमगीन है ।

