ब्रेकिंग… संभल
तमंचा दिखाकर ग्रामीण की बदमाशों ने लूटी बाइक, हुए फरार, मचा हड़कंप,
संभल – बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे ग्रामीण की बाइक के आगे बदमाशों ने बाइक लगा दी तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देकर बाइक लूट कर बदमाश फरार हो गए।
लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया।
ग्रमीण ने बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी है।
थाना बनियाठेर के गांव नागलिया बल्लू निवासी प्रकाश सिंह अपने साथी रिशिपाल के साथ बाइक पर सवार होकर बहजोई किसी काम से आया था।
अपना काम निपटा कर बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे।
कि जैसे ही वह गांव खेतापुर के निकट पहुंचे तो उनकी बाइक को ओवरटेक कर दो बदमाश आगे खड़े हो गए।
तमंचा दिखाते हुए ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देते हुए रोक लिया।
ग्रामीणों की बाइक लूटकर बदमाश फरार हो गए।
ग्रामीण ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
लूट की सूचना पाकर पुलिस में हड़कंप मच गया।
कार्यवाहक कोतवाल पुष्पेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
बदमाशों को तलाश किया।
लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली।
अब ग्रामीण ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को थाना में तहरीर दी है।
कोतवाल पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण द्वारा बाइक लूटने की सूचना दी गई है सूचना पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
ग्रामीण द्वारा अभी तक तहरीर नहीं दी गई है ग्रामीण की तैयारी के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।
