ब्रेकिंग…..संभल
सीओ अनुज चौधरी का बयान, भाईचारे की अपील
संभल के सीओ अनुज चौधरी ने अपने पिछले बयान को लेकर सफाई दी और कहा,
अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी।
उन्होंने आगे कहा,
अगर एक खाता है और दूसरा नहीं खाता तो भाईचारा खत्म हो जाता है।
अपने बयान पर हुए विवाद पर अनुज चौधरी ने कहा,
अगर मेरा बयान गलत था तो हाई कोर्ट जाते और मुझे सजा दिलवाते।
उन्होंने यह भी कहा,
हमें नेता गिरी नहीं करनी है।
मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।
आखिरकार, उन्होंने कहा, हम यहां किसी का पक्ष लेने नहीं, शांति कायम करने के लिए हैं।
इसलिए सभी लोग भाईचारे से त्योहारों को मनाएं।
