ब्रेकिंग…संभल
सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष का फूलों से स्वागत।
नमाजियों पर बरसाए गुलाब के फूल।
ईदगाह पर फिरोज खान ने किया नमाजियों का स्वागत।
सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने फूलों से दी ईद की बधाई।

अपडेट संभल
संभल की मुख्य ईदगाह पर नवाजियों का जाना शुरू,
आज ईदगाह पर जुटेगा लाखों की संख्या में नवाजी पड़ी जाएगी ईद उल फ़ितर की नमाज,
व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात,
RRF और स्थानीय पुलिस भी तैनात,
ईद उल फ़ितर की नमाज को लेकर भारी संख्या में जोट रहे लोग,
हयातनगर थाना क्षेत्र में स्थित है संभल की ईदगाह।
ब्रेकिंग संभल
तेज रफ्तार ओवर लोड गिट्टी भरे डमफर ने ली मासूम बच्ची की जान,
खेत पर जा रही मासुम बच्ची को डमफर ने रोदा मोके पर हुई दर्दनाक मौत,
ग्रामीणों ने लगाया रोड पर जाम काटा परिजनों ने रोड पर हंगामा,
पुलिस ने तत्काल पहुंच शव परिजनों से पहले ही भेजा पुलिस चौकी पर,
परिजनों के पहुंचने से पहले ही शव उठाने को लेकर आक्रोश,
पुलिस ने डम्पर को पकड़ खड़ा किया पुलिस चौकी पर,
बहजोई कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा रोड पर टिकटा गांव का मामला।
ब्रेकिंग….संभल
प्रशस्ति पत्र पाकर मेधावी छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे,
संभल – बहजोई हेरिटेज पब्लिक स्कूल बहजोई में शनिवार को वार्षिक परीक्षा के रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया गया।
इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रबंधक छाया वार्ष्णेय (DR) ने बताया कि प्रथम स्थान,द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा रियांश वार्ष्णेय, अवधिक शर्मा, अनवर हुसैन, संस्कार, उत्कर्ष, अनुलिका गर्ग, खुशी, श्रेष्ठ वार्ष्णेय, कार्तिक आदि को भी अच्छे अंक लाने पर पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य पीयूष वार्ष्णेय, उप प्रधानाचार्य हर्ष छावड़ा व स्कूल स्टॉफ सीमा गोयल, आयुषी, कुमकुम गोयल, प्रयांशी वार्ष्णेय, कोमल आदि मौजूद रहीं।
ब्रेकिंग….संभल
मेधावियों को किया गया सम्मानित,
संभल – गोल्डन पब्लिक स्कूल बहजोई में शनिवार को वार्षिक परीक्षा के रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया गया।
इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रबंधक संजय कुमार बजाज ने बताया कि प्रियांश ने 99.85 प्रतिशत पाकर विद्यालय में पहला स्थान, जानवी ने 97 प्रतिशत पाक दूसरा तथा मोहित ने 97.78 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान पाया।
इसके अलावा पिंकी, नव्या, मधु, जीविका, शिवांगी, हानिया, कपिल, शिव, कृष्णा, आरव व आराधना को भी अच्छे अंक लाने पर सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य भूमि वार्ष्णेय समेत साकार वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
ब्रेकिंग….संभल
दो सप्ताह पूर्व हुईं युवक क़ी हत्या का एएसपी ने किया खुलासा,
हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,
बहन से प्रेम प्रसंग को लेकर कराई थीं युवक क़ी हत्या,
मुख्य आरोपी क़ी बहन से था मृतक का प्रेम प्रसंग,
प्रेम प्रसंग को लेकर आरोपी ने पांच लाख क़ी दी थीं हत्या क़ी सुपारी,
हैंडी क्राफ्ट का ऑडर दिलाने के बहाने बुलाकर क़ी युवक क़ी हत्या,
संभल कोतवाली क्षेत्र बेगमपुर के जंगल में मिला था शव,
कोतवाली संभल क्षेत्र का मामला।
ब्रेकिंग….संभल
ग्रामीण की शिकायत पर हुआ बड़ी घटना का खुलासा,
ग्रामीण को बहला फुसलाकर ले गए थे गिरोह के सदस्य तांत्रिक क्रिया के बहाने लें जाकर करने लगे हत्या का प्रयास,
तांत्रिक क्रिया और यौन शोषण कर ठगी करने बाले अंतर्राजिये गिरोह के 14 आरोपियों को किया गया गिरफ़्तार,
गिरफ़्तार आरोपी करते थे तांत्रिक क्रिया के वहाने यौन शोषण,
युवतियों और युवकों को फंसाने के लिए बना रखा था गिरोह,
गिरोह का नाम संचालित किया जा रहा था मिडिया ग्रुप के नाम से,
गिरफ़्तार आरोपियों में दो आरोपियों ने दर्जनों युवतियों को बनाया है शिकार,
गिरोह का मुखिया देता था खास युवतियों को मंगवाने के लक्षण लिखकर,
गिरोह के सदस्यों के मोबाइल से मिले है युवतियों के फोटो और वीडियो,
अंतर्राजिये गिरोह की गिरफ़्तारी का एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने किया खुलासा,
थाना धनारी क्षेत्र का मामला।
ब्रेकिंग….लखनऊ
यूपी में अलविदा की नमाज को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम।
94 ईदगाह और 1210 मस्जिदों में पढ़ी जाएगी नमाज।
पुराने लखनऊ को पांच जोन, 18 सेक्टर में बांटा गया।
64 हॉटस्पॉट चिन्हित कर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए।
नमाज के दौरान ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर नजर।
साइबर क्राइम की 4 टीमें भी सुरक्षा में लगाई गई।
ऐशबाग ईदगाह में दोपहर 12.45 बजे नमाज अदा होगी।
12 राजपत्रित अधिकारी, 9 कंपनी PAC सुरक्षा में लगी।
ब्रेकिंग…..आगरा
लूट एवं छीनैती बदमाश से पुलिस की मुठभेड़,
थाना ताजगंज से लूट एवं छीनैती के 4 अभियोग में वांछित एवं 10,000 का इनामिया अभियुक्त नाम रिजवान कुरैशी पुत्र कादिर कुरैशी निवासी हरी दरगाह के पास सईद नगर थाना सदर उम्र करीब 23 वर्ष एनआरआई सिटी नगला कली के पास पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है ।
जिससे एक अदद तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस 315 बोर एक बाइक स्प्लेंडर दो फोन छीनैती के मुकदमों से संबंधित एवं धनराशि बरामद हुई है ।
पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद घायल को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ब्रेकिंग… संभल
तमंचा दिखाकर ग्रामीण की बदमाशों ने लूटी बाइक, हुए फरार, मचा हड़कंप,
संभल – बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे ग्रामीण की बाइक के आगे बदमाशों ने बाइक लगा दी तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देकर बाइक लूट कर बदमाश फरार हो गए।
लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया।
ग्रमीण ने बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी है।
थाना बनियाठेर के गांव नागलिया बल्लू निवासी प्रकाश सिंह अपने साथी रिशिपाल के साथ बाइक पर सवार होकर बहजोई किसी काम से आया था।
अपना काम निपटा कर बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे।
कि जैसे ही वह गांव खेतापुर के निकट पहुंचे तो उनकी बाइक को ओवरटेक कर दो बदमाश आगे खड़े हो गए।
तमंचा दिखाते हुए ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देते हुए रोक लिया।
ग्रामीणों की बाइक लूटकर बदमाश फरार हो गए।
ग्रामीण ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
लूट की सूचना पाकर पुलिस में हड़कंप मच गया।
कार्यवाहक कोतवाल पुष्पेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
बदमाशों को तलाश किया।
लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली।
अब ग्रामीण ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को थाना में तहरीर दी है।
कोतवाल पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण द्वारा बाइक लूटने की सूचना दी गई है सूचना पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
ग्रामीण द्वारा अभी तक तहरीर नहीं दी गई है ग्रामीण की तैयारी के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।