ब्रेकिंग….संभल
समर कैंप में प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित,
संभल – जायंट्स ग्रुप का महिला जागृति के तत्वाधान में चल रहे समर कैंप के समापन समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
वही बच्चों को नृत्य व मेहंदी सहित विभिन्न कलाओं के टिप्स दिए गए।
रॉयल पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप के समापन समारोह का शुभारंभ अध्यक्ष राधा दिलेर, सचिव चाइना वार्ष्णेय व कोषाध्यक्ष दीपिका ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
इसके बाद समर कैंप में प्रतिभाग कर नृत्य, मेहंदी, ढोलक व सिलाई के टिप्स लेने वाले बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे।
अध्यक्ष राधा दिलेर बताया कि बच्चों की प्रतिभा निखारने को लेकर समर कैंप का आयोजन किया गया था।
जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को निखारने का काम किया।
अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
इस दौरान गीता रस्तोगी, आशा वार्ष्णेय, डोली वार्ष्णेय, शीतल, नीतू, नीलम, डॉ रश्मि वार्ष्णेय, सुमन रस्तोगी, अर्चना मित्तल सहित आदि ने सहयोग किया।
