ब्रेकिंग….मथुरा
नागिन ने लिया नाग की मौत का बदला, तीन लोगों को डसा, एक की हुई मौत, दो की हालत गंभीर, गांव में डर का माहौल
मथुरा – सिहोरा में नागिन ने लिया अपने नाग का बदला, कुछ दिन पूर्व कुछ लोगों ने नाग की लाठियां से मार उतारा था मौत के घाट, नागिन के काटने से एक युवक की हुई मौत दो की हालत गंभीर,
मथुरा जनपद महावन के गांव सिहोरा में एक नागिन, नाग की मृत्यु का बदला ले रही है।
नागिन ने तीन लोगों को डस लिया, जिनमें एक 35 वर्षीय युवक मनोज की मृत्यु हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये घटना तीन दिनों के अंदर हुई है।
बायगीरों ने आकर नागिन को पकड़ लिया है लेकिन इसकी दहशत पूरे गांव में फैल गई है।
गांव सिहोरा निवासी मनोज की पत्नी दुर्गेश के पिछले महीने बेटी हुई थी दो जुलाई को उसका नामकरण संस्कार हुआ था उस दिन दुर्गेश का भाई सचिन निवासी छौंक जनपद हाथरस आया था नामकरण के दिन मनोज के घर में नाग (सांप) दिखाई दिया सचिन ने लाठी से उसे मार दिया दूसरे दिन सचिन अपने गांव चला गया चार दिन बाद घर के अंदर काले रंग की नागिन दिखाई दी उसे देखते ही घर के अंदर खलबली मच गई शोरगुल से नागिन घर के अंदर ही छिप गयी नागिन घर से बाहर भी लोगों ने इधर उधर घूमते हुए देखा लेकिन लोगों ने नजर अंदाज कर दिया।
बुधवार की रात मनोज अपने पत्नी बच्चों के साथ घर के अन्दर सो रहे थे गुरुवार सुबह चार बजे नागिन ने मनोज को डस लिया उसे जाते हुए मनोज ने देखा तो उसके होश उड़ गए चीख-पुकार मच गई दिन निकलने तक झाड़ फूंक करने के लिए बायगीर आएं उन्होंने झाड़े लगाएं मनोज की तबीयत बिगड़ने लगी ग्रामीण स्वजन निजी अस्पताल ले गए वहां डाक्टर ने जयपुर ले जाने की सलाह दी रास्ते में मनोज ने दम तोड दिया यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
शनिवार को मनोज के जीजा दिनेश निवासी भदनवारा मनु के घर शोक व्यक्त कराने आएं थे परिवार वालों ने उन्हें रोक लिया शनिवार की रात दिनेश एवं मनोज का बड़ा भाई पप्पू एक कमरे में एक ही बैड पर सो रहे थे रात लगभग बारह बजे नागिन आयी दोनों के बीच में खड़ी हो गई कुछ देर बाद दोनों को डस लिया नागिन के डसते ही घर के अंदर हड़कंप मच गया गांव में खबर आग की तरह फैल गई ग्रामीण एकत्रित हो गए बायगीरों को बुलाया गया घर के अंदर नागिन को बायगीरों ने पकड़ कर एक डिब्बे में बंद कर दिया लगभग चार घंटे झाड़ फूंक की गई थाली बजाई गई,मृतक के भाई राजू का कहना है कि दोनों लोग ठीक हैं उन्हें अब अस्पताल भेजा गया है।
सांप के काटने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में मरीज को ले जाना चाहिए मरीज के एंटीविनिन इन्जेक्शन लगाया जाता है यह इंजेक्शन चार एंटी स्नेक वेनम का मिश्रण है वे सांप के ज़हर से जुड़कर काम करता है और शरीर पर उसके नुकसानदायक प्रभाव को नष्ट कर देता है।
