ब्रेकिंग…सिद्धार्थनगर
धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक इन्टरकॉलेज के प्रबंधक को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
मामला सिद्धार्थनगर ज़िले के इटवा तहसील स्थित अल्फारूक इन्टरकॉलेज का है।
अल्फारूक इन्टरकॉलेज के प्रबंधक मौलाना शब्बीर अहमद पर इटवा थानाक्षेत्र निवासी अखंड प्रताप सिंह ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी कि 2020 में वह स्कूल में बाबू के पद पर नौकरी करने के लिए गया था।
स्कूल में उसे नौकरी भी मिल गई।
कुछ दिन बाद स्कूल के प्रबंधक मौलाना शब्बीर ने उससे सादे एफेडेविट पर दस्खत करवा लिए।
और उनपर धर्मं बदलकर मुसलमान होने का दबाव डालने लगे।
अखण्ड प्रताप ने बताया कि मौलाना शब्बीर ने उसे लाखों रुपए देने का लालच भी दिया और अरब में किसे से बात भी कराई।
वह किसी यारह वहाँ से भागने में कामयाब हुआ।
अखंड ने कहा कि नोटरी में उसका नाम बदल कर इमरान खान रख दिया गया।
जिसकी कॉपी उसके पास है।
अखण्ड प्रताप ने मौलाना के तार छांगुर बाबा से जुड़े होने का भी आरोप लगाया है।
वहीं अल्फारूक इन्टरकॉलेज के वर्षों से जुड़े हिन्दू और मुसलमान शिक्षको ने अखण्ड प्रताप सिंह के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि ये स्कूल 1992 से संचालित है।
यहां हिन्दू मुस्लिम सभी स्टाफ काम करते है।
अभी तक यहां इस तरह के कोई भी बात सामने नही आई है।
स्कूल के कुछ हिन्दू शिक्षको ने बताया कि वे भी कई वर्षो से यहाँ बतौर शिक्षक कार्य कररहे है।
उनको नौकरी उनके मेरिट के आधार पर मिली है।
उनपर कभी भी धर्म बदल कर मुसलमान होने का दबाव नही बनवा गया।
अखंड प्रताप द्वारा लगाया जा रहा सभी आरोप बेबुनियाद है।
