ब्रेकिंग…संभल
पातलेश्वर मंदिर में वीआईपी दर्शन का मामला,
अपने व वीआईपी लोगों को शिव मंदिर में अंदर जाकर हुए दर्शन,
कावड़िया व शिव भक्तों को को बाहर के मिले धक्के,
नहीं कर सके शिवलिंग का स्पर्श,
यह आज की पातालेश्वर महादेव मंदिर कि प्रशासन व पुलिस प्रशासन की रही व्यवस्था,
अव्यवस्था के कारण मंदिर के बाहर से लौटे श्रद्धालु,
यहां तक की डीएम-एसपी भी बने vip दर्शन का हिस्सा,
पातालेश्वर मंदिर में पहली बार हुई ऐसी व्यवस्था,
वीआईपी दर्शन का सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल,
बहजोई कोतवाली क्षेत्र के सादातबाड़ी स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर का मामला।
