Monday, July 21, 2025
Home Blog Page 3

लखनऊ-गोसाईगंज पुलिस टीम ने 18 जुलाई 2025 की रात एक विशेष सूचना पर कबीरपुर के पास एक डीसीएम में विदेशी शराब होने की सूचना पर कार्रवाई की

0

ब्रेकिंग….लखनऊ

गोसाईगंज पुलिस टीम ने 18 जुलाई 2025 की रात एक विशेष सूचना पर कबीरपुर के पास एक डीसीएम में विदेशी शराब होने की सूचना पर कार्रवाई की।

पुलिस ने डीसीएम जिसका नंबर UP32BT0307 है, को घेर लिया और पाइप लदा होने के बावजूद विदेशी शराब के पैकिंग बरामद किए।

*बरामदगी के विवरण:*

– *विदेशी शराब*:


    – इंपीरियल ब्लू: 11 पेटी (1415 बोतल) और 248 पेटी (5952 बोतल)
    – मैकडविलस: 144 पेटी (144 बोतल)
    – बुडस मैन: 12 पेटी (60 बोतल)

*गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम:*

– दिनेश कुमार

– जगदीश कुमार

दोनों आरोपी उज्जैन के रहने वाले हैं।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

संभल-पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के निर्देशन में पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

0

ब्रेकिंग….संभल

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के निर्देशन में पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में पति-पत्नी के मध्य आपसी विवादों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण करने का प्रयास किया गया।

*बैठक के मुख्य बिंदु:*

– *विवादों का निस्तारण*: कुल 53 पत्रावलियों की सुनवाई की गई, जिसमें से 13 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया और 4 परिवारों को मिलाया गया।

– *न्यायालय में विचाराधीन पत्रावलियां*: 6 पत्रावलियों को न्यायालय में विचाराधीन होने या आवेदक द्वारा बल न देने के कारण बंद करने की संस्तुति की गई।

– *विधिक कार्यवाही*: 3 पत्रावलियों में विधिक कार्यवाही करने की संस्तुति की गई।

*बैठक में उपस्थित लोग:*

– *महिला सेल प्रभारी*: इंस्पेक्टर पूनम आनंद ने बैठक की अध्यक्षता की।

– *काउंसलर और अन्य अधिकारी*: काउंसलर अखिलेश अग्रवाल, विधिक परामर्शदाता काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय, संगीता भार्गव, बबीता शर्मा, सीमा आर्य, श्वेता गुप्ता और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

इस बैठक का उद्देश्य पति-पत्नी के मध्य आपसी विवादों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण करना और परिवारों को मिलाना था।

संभल-सपा विधायक इकबाल महमूद ने NCERT की कक्षा 8 की सामाजिक विज्ञान की किताब में मुगल शासन काल को क्रूर बताने पर नाराजगी जताई है

0

ब्रेकिंग…संभल

सपा विधायक इकबाल महमूद ने NCERT की कक्षा 8 की सामाजिक विज्ञान की किताब में मुगल शासन काल को क्रूर बताने पर नाराजगी जताई है।

उनका कहना है कि इससे बच्चों के दिमाग में जहर घोला जा रहा है और इतिहास के नाम पर नफरत परोसी जा रही है।

*मुख्य बिंदु:*

– *इतिहास की व्याख्या*: इकबाल महमूद ने कहा कि 500 साल पुराने गड़े मुर्दे क्यों उखाड़े जा रहे हैं? इससे बच्चों के दिमाग में जहर घोला जा रहा है।

– *नेहरू और अंबेडकर को पढ़ाओ*: उन्होंने कहा कि अगर पढ़ाना ही है तो बच्चों को नेहरू, अंबेडकर, पटेल, लोहिया और जयप्रकाश नारायण के बारे में बताओ।

– *प्रदेश की स्थिति*: इकबाल महमूद ने कहा कि प्रदेश में अपराध, महंगाई और बलात्कार चरम पर है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी चुप हैं।

*विधायक का बयान:*

– *NCERT की किताबें*: इकबाल महमूद ने कहा कि NCERT की किताबों में मुगल शासन काल को क्रूर बताने से बच्चों के दिमाग में जहर घोला जा रहा है।

– *राजनीति का मुद्दा*: उन्होंने कहा कि राजनीति का मुद्दा वह है जिसमें भाईचारा बनाया जाए, एकता बढ़े और देश को आगे बढ़ाने की बात हो।

इकबाल महमूद ने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ रही है और इस तरह की बात कहकर बच्चों के दिमाग में जहर घोल रही है।

आगरा-कैबिनेट मंत्री के द्वारा पृथ्वीनाथ मंदिर के जीरोद्धार के लिए भेजा गया प्रस्ताव हुआ पास

0

ब्रेकिंग…आगरा

कैबिनेट मंत्री के द्वारा पृथ्वीनाथ मंदिर के जीरोद्धार के लिए भेजा गया प्रस्ताव हुआ पास

लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर पर होंगे विकास कार्य

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मंदिर के जीर्णोद्धार के प्रस्ताव पर लगाई मोहर

CM योगी के द्वारा मंदिरों के जीर्णोद्धार योजना के अंतर्गत किया जा विकास

जीर्णोद्धार प्रस्ताव पास होने के बाद बड़ी संख्या में कैबिनेट मंत्री के आवास पर पहुंचे लोग

ढोल, नगाड़े बजाकर कैबिनेट मंत्री का किया जोरदार स्वागत।

आगरा-भाजपा विधायक के चाचा को पीटने का मामला

0

ब्रेकिंग….आगरा

भाजपा विधायक के चाचा को पीटने का मामला,

मिष्ठान की दुकान पर चालान काटने को लेकर हुआ था विवाद

नगर निगम के कर्मचारी द्वारा दुकानदार को पीटने के वीडियो हुए थे सोशल मीडिया पर वायरल

नगर निगम के सफाई कर्मचारी गए थे हड़ताल पर

नगर निगम के अधिकारियों और विधायक भाजपा भगवान सिंह कुशवाहा के बीच हुआ समझौता

सेनेटरी स्पेक्टर प्रदीप गोतम ने अपनी गलती पर मांगी माफी

विधायक पक्ष ने इन सभी लोगों को हटाने की कही बात

इंस्पेक्टर प्रदीप गौतम ने सफाई कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने की करी अपील

थाना शाहगंज क्षेत्र के खेरिया मोड सब्जी मंडी का है पूरा मामला।

हापुड़- *हापुड़ में पुलिस पर शातिर चोरों ने चलाई गोली बाल- बाल बचे थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता।*

0

ब्रेकिंग….हापुड़

*हापुड़ में पुलिस पर शातिर चोरों ने चलाई गोली बाल- बाल बचे थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता।*

थाना हापुड़ देहात पुलिस के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने चेकिंग के दौरान छोटा हाथी में सवार 6 शातिर चोर चोरी की भैंस लेकर जा रहे थे इस दौरान पुलिस के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने रोका तो शातिर गाड़ी को तेजी से दौडा कर भागने लगे।

जब पुलिस ने पीछा किया तो गाड़ी को छोड़कर जंगल में भागे चोर।

पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया इस दौरान शातिर चोरों ने पुलिस के ऊपर चलाई गोली।

शातिर बदमाशों की गोली से बाल- बाल बचे थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता,

एक शातिर चोर को मुठभेड़ के दौरान पुलिस की लगी गोली दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।

चार शातिर बदमाश भागने में कामयाब पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थाना हापुड़ देहात क्षेत्र का मामला।

रायबरेली-मृतक युवक का कब्र से निकाला गया शव

0

ब्रेकिंग…रायबरेली

मृतक युवक का कब्र से निकाला गया शव।

हत्या के चलते युवक के शव के पोस्टमार्टम के लिए निकाला गया शव

रायबरेली जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर तहसीलदार और सीओ की मौजूदगी में निकाला गया युवक का शव

पूरा मामला रायबरेली शहर कोतवाली के बहराना कब्रिस्तान का जहा से निकाला गया युवक शव।

आगरा-मक्का के भुट्टे खाते समय दो किशोरों में हुआ झगड़ा मारपीट

0

ब्रेकिंग…आगरा

मक्का के भुट्टे खाते समय दो किशोरों में हुआ झगड़ा मारपीट

झगड़े के दौरान एक घायल किशोर गंभीर हुआ था घायल

परिजन किशोर को गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की ली जानकारी शव पोस्टमार्टम को भेजा,

पुलिस द्वारा मामले की रही जांच, किशोर की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव कुतुबपुर गोला का मामला।

आगरा-पॉलिथीन अभियान में हुए विवाद ने पकड़ा तूल

0

ब्रेकिंग….आगरा

पॉलिथीन अभियान में हुए विवाद ने पकड़ा तूल

सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल ,सफाई व्यवस्था ठप

निगम के वर्कशॉप पर कर्मचारियों का हंगामा

किसी गाड़ी को नहीं दिया डीजल, चक्का जाम

दुकानदारों की तहरीर पर कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा

कार्रवाई से आक्रोशित हैं निगम कर्मचारी

विधायक के इशारे पर लिखा मुकदमा-कर्मचारी

प्रदर्शन कर पहले ही कर्मचारियों ने दी थी चेतावनी

नहीं हुआ न्याय तो जारी रहेगी हड़ताल।

आगरा-मलपुरा में दरोगा की बुलट से हादसा, मौत

0

ब्रेकिंग…आगरा

मलपुरा में दरोगा की बुलट से हादसा, मौत

रोहता नहर पर एक सड़क हादसे में बालक की मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने बुलट सवार दो दरोगाओं पर लापरवाही से चलाने का आरोप लगाया है।

मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मलपुरा के निवासी नेत्रपाल बुधवार की शाम 8 बजे नगला प्रताप से बाईंखेड़ा गांव जा रहे थे।

उनके साथ पत्नी मीना देवी दो बच्चे पंकज और लक्की उर्फ बृज किशोर थे।

रोहता की ओर से तेज रफ्तार बुलट सवार दो दरोगाओं ने नेत्रपाल की बाइक में टक्कर मार दी।

इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए।

बृज किशोर और नेत्रपाल के गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाज के दौरान बृज किशोर (12) ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

शव घर पहुंचने पर स्वजन आक्रोशित हो गए।

उन्होंने मामले में अभियोग दर्ज होने के बाद ही शव उठने दिया।

इंस्पेक्टर पवन कुमार सैनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।

संभल-संभल में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक का आयोजन किया गयासंभल-27 जुलाई 2025 को समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाएगासंभल-उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत अगस्त 2025 के लिए खाद्यान्न वितरण की तिथियां निर्धारित की गई हैंसंभल-जींस की पेंट्स के वाशिंग प्लांट पर प्रशासन ने मारा छापासंभल-हिन्दू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा विधायक इकबाल महमूद के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की हैसंभल-सावन माह का दूसरे सोमवार को जलाभिषेक करने पहुंचे श्रृद्धालुसंभल-शिवालयों में भोर से ही बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचेआगरा-दशहरा घाट पर 72 वर्षीय बुजुर्ग ने की आत्महत्या की कोशिशआगरा-आगरा में सावन के दूसरे सोमवार के लिए भक्त परिक्रमा पर निकलेसंभल-संभल में कांवड़ियों की सेवा में लगी योगी की पुलिससंभल-सड़क हादसे में दूल्हा सहित आठ लोगों की मौत का मामलासंभल-प्रजापति सेवा समिति के तत्वाधान में महाराजा दक्ष जयंती और मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गयासंभल-थाना केला देवी पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया हैमथुरा-गोवर्धन बृज भूमि में ढाबा संचालक को मांस पकाते हुए पकड़ामथुरा-यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा ट्रक में घुसी कार,6 की मौतरायबरेली-तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने युवक को कुचला हुई मौतसंभल-एक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई और तीन कांवड़िए घायल हो गएआगरा-धर्मांतरण करने वाले आरोपियों को आगरा पुलिस ने आज अदालत में पेश कर दिया हैसंभल-कलक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गईसंभल-जनपद में तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया