ब्रेकिंग….लखनऊ
गोसाईगंज पुलिस टीम ने 18 जुलाई 2025 की रात एक विशेष सूचना पर कबीरपुर के पास एक डीसीएम में विदेशी शराब होने की सूचना पर कार्रवाई की।
पुलिस ने डीसीएम जिसका नंबर UP32BT0307 है, को घेर लिया और पाइप लदा होने के बावजूद विदेशी शराब के पैकिंग बरामद किए।
*बरामदगी के विवरण:*
– *विदेशी शराब*:
– इंपीरियल ब्लू: 11 पेटी (1415 बोतल) और 248 पेटी (5952 बोतल)
– मैकडविलस: 144 पेटी (144 बोतल)
– बुडस मैन: 12 पेटी (60 बोतल)
*गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम:*
– दिनेश कुमार
– जगदीश कुमार
दोनों आरोपी उज्जैन के रहने वाले हैं।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
