Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 25

आगरा देहात-पुलिस ने तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

ब्रेकिंग…आगरा देहात

पुलिस ने तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में तमंचा लहराने का वीडियो वायरल हुआ था।

पुलिस ने आरोपी मोहित को तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी आनंद वीर सिंह समेत कई पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में शामिल थे।

संभल-अभियुक्त दिनेश को गैंगस्टर एक्ट के तहत ठहराया गया दोषी

0

ब्रेकिंग….संभल

अभियुक्त दिनेश को गैंगस्टर एक्ट के तहत ठहराया गया दोषी,

एक महत्वपूर्ण कानूनी कार्रवाई में, अभियुक्त दिनेश को गैंगस्टर एक्ट के तहत दोषी ठहराया गया और जेल में बिताई अवधि के कारावास (03 वर्ष 09 माह 09 दिवस) और 5,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

यह मामला मु0अ0सं0 555/2016 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना गुन्नौर जनपद सम्भल से संबंधित है।

*गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई:*

– *अपराध:* अभियुक्त एक संगठित गिरोह बनाकर अवैध रूप से आर्थिक और भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से हत्या, लूट, चोरी जैसे जघन्य अपराध कारित करते थे।

– *समाज पर प्रभाव:* इन अपराधों से समाज में भय और आक्रोश उत्पन्न होता है।

– *पुलिस की पैरवी:* पुलिस की प्रभावी पैरवी के कारण न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी ठहराया।

*न्यायालय का फैसला:*

– *कारावास:* अभियुक्त दिनेश को जेल में बिताई अवधि के कारावास (03 वर्ष 09 माह 09 दिवस) की सजा सुनाई गई है।

– *अर्थदंड:* अभियुक्त को 5,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।

इस फैसले से संगठित अपराधों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी और समाज में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

संभल-मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर जिला प्रशासन जुटा

0

ब्रेकिंग संभल

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर जिला प्रशासन जुटा,

कल मुख्यमंत्री का 9:55 बजे होगा जनपद में आगमन 2 घंटे जिले मे रहेंगे मुख्यमंत्री 12:10 बजे होगा प्रस्थान,

कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 546•25 करोड रुपए का करेंगे शिलान्यास,

टोटल योजनाओं में 108 कार्यों का शिलान्यास और 113 कार्यों का होगा लोकापर्ण,

2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती द्वारा बनाया गया था जिला लेकिन नहीं मिला था स्थाई मुख्यालय,

बहजोई नगर से संचालित किया जा रहा था स्थाई मुख्यालय कल मुख्यमंत्री जी कर देंगे सस्पेंस खत्म जिले को मिलेगा स्थाई मुख्यालय,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के निकट गांव आनंदपुर में प्रस्तावित किया गया स्थाई मुख्यालय वही पर होगी जनसभा।

संभल-फर्जी कागज तैयार कर बीमा राशि और फर्जी लोन हड़पने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

ब्रेकिंग संभल

फर्जी कागज तैयार कर बीमा राशि और फर्जी लोन हड़पने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

गिरफ्तार आरोपी से 01 लैपटॉप, 02 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों की 39 चैक बुक, 07 डेबिट कार्ड, 28 आधार कार्ड व 23 पैन कार्ड बरामद किए गए है,

गिरफ्तार आरोपी मजदूरों को बनाता था निशान और उन्हें कंपनी में एंप्लॉई दर्शाकर फर्जी लोन और फर्जी बीमा कराकर हड़प्पा था,

आरोपी ने एक व्यक्ति का मृतक सर्टिफिकेट बनवाकर फर्जी बीमा और लोन हड़पा जो व्यक्ति आज भी जिंदा है,

पुलिस का कहना इस तरह की गैंग का यह 67 वां आरोपी गिरफ्तार किया गया है,

पूरी घटना का पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने किया खुलासा,

रजपुरा थाना क्षेत्र का मामला।

शाहजहांपुर-कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली का डीजे हाई टेंशन लाइन से टकरा गया

0

ब्रेकिंग…शाहजहांपुर

कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली का डीजे हाई टेंशन लाइन से टकरा गया।

करंट लगने से ट्रैक्टर ट्राली से दो कावड़िया नीचे गिर गए।

जिसमें दोनों कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई।

साथ ही दो अन्य कावड़िये घायल हुए हैं।

कांवरिया गांव से जलाभिषेक के लिए कछला घाट से गंगाजल भरने जा रहे थे।

फिलहाल घायल कांवड़ियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना थाना परौर क्षेत्र के कुंडरिया गांव की है।

बताया जा रहा है कि गांव के लोग जलाभिषेक करने के लिए जल लेने कछला घाट जा रहे थे।

ट्रैक्टर ट्राली का डीजे काफी ऊंचा था।

जिस पर कावड़िये डांस कर रहे थे।

इसी बीच अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली पर लगा डीजे हाई टेंशन लाइन से टकरा गया।

जिससे ट्रैक्टर ट्राली में करंट उतर आया।

इसी बीच करंट लगने की वजह से चार कांवरिया ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिर गए।

इनमें से एक कांवरिया की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मौत हो गई।

जबकि दूसरे कांवरिये ने गंभीर रूप से घायल होने की वजह से दम तोड़ दिया।

साथ ही दो अन्य कावड़िया भी घायल हो गए।

करंट लगने की खबर के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कांवरियों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

साथ ही दो मृतक कांवड़ियों के शवों को भी कब्जे में ले लिया है।

फिलहाल घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है।

संभल-थाना कोतवाली में एक मामला दर्ज किया गया है

0

ब्रेकिंग….संभल

थाना कोतवाली में एक मामला दर्ज किया गया है,

जिसमें जफर अली, सरफराज एडवोकेट, ताहिर एडवोकेट और हैदर एडवोकेट समेत 50-60 अज्ञात समर्थकों पर लोकसेवक के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।

यह मामला धारा 223(1) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है और वर्तमान में इसकी जांच चल रही है।

*मामले की जानकारी:*

– *मुकदमा संख्या:* मु0अ0सं0 186/2025

– *धारा:* 223(1) बी0एन0एस0

– *आरोपी:* जफर अली, सरफराज एडवोकेट, ताहिर एडवोकेट, हैदर एडवोकेट और 50-60 अज्ञात समर्थक

– *अभियोग:* लोकसेवक के आदेशों का उल्लंघन

*कार्रवाई की स्थिति:*

– *विवेचना:* मामले की जांच वर्तमान में प्रचलित है।

– *कानून व्यवस्था:* कानून और शांति व्यवस्था के संबंध में कोई समस्या नहीं है।

इस मामले में आगे की कार्रवाई जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

संभल-रोड एक्सीडेंट मे बाइक सवार की मौत

0

ब्रेकिंग संभल

रोड एक्सीडेंट मे बाइक सवार की मौत,

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,

घायल अवस्था मे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची एम्बुलेंस,

सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने किया मृत घोषित,

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम को भेजा,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव शोभापुर का मामला।

संभल-तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा

0

ब्रेकिंग संभल

तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा,

हाइवे की रेलिंग तोड़ डिवाइडर पर चढ़ा,

तेज रफ़्तार था ट्रक बड़ा हादसा होने से टला,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के आगरा मुरादाबाद हाइवे पर कलेक्ट्रेट के निकट का मामला।

मैनपुरी-DM द्वारा प्राथमिक विद्यालय औचक पहुंचने पर हड़कंप, लगाई शिक्षा की पाठशाला

0

ब्रेकिंग….मैनपुरी

DM द्वारा प्राथमिक विद्यालय औचक पहुंचने पर हड़कंप, लगाई शिक्षा की पाठशाला,

मैनपुरी के प्राथमिक विधालय सिकंदरपुर में जर्ज़र इमारत में विद्यालय संचालक की सूचना पर जिलाधिकारी अंजनी कुमार ने विद्यालय का औचक निरिक्षण किया है, जिलाधिकारी के अचानक विधालय पहुंचने पर हड़कंप मच गया।

जिलाधिकारी ने जहां जर्ज़र कमरे को खाली कराकर बच्चों को दूसरे क्लास में शिफ्ट कराया तो वहीं विधालय में शिक्षा की पाठशाला भी लगाई।

जिलाधिकारी ने क्लास में पहुंचकर बच्चों से सीधे सवाल किये तो वहीं ब्लैकबोर्ड पर बच्चों से जोड़ घटाने भी कराये।

विधालय में 67 बच्चों के रजिस्ट्रेशन दिखने के बाद जिलाधिकारी ने प्राचार्य को फटकार भी लगाई और बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया।

जिलाधिकारी द्वारा विधालय के औचक निरिक्षण से शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली।

आगरा-दबंग महिला anm ने जन औषधि का बैनर उतारा

0

ब्रेकिंग…आगरा

दबंग महिला anm ने जन औषधि का बैनर उतारा,

बैनर पर लगा था मोदी जी का फोटो,

बैनर उतार कर डस्टबिन में फेंका,

युवक ने anm को रोकने का किया प्रयास,

Anm ने युवक को धमकाया ,चांटा मारने की धमकी भी दी,

पूरी घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,

आगरा जिला अस्पताल का बताया जा रहा है वीडियो।

संभल-देर रात अज्ञात कारणों से विधुत पोल में लगी आगशाहजहांपुर-पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गयाआगरा-क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं जनता में आक्रोशआगरा-चलती-चलते एर्टिगा कार में अचानक भीषण आगसिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयासआगरा-आधा दर्जन से अधिक युवकों ने आबकारी निरक्षक के सामने सिपाहियों को पीटारायबरेली-खेत में महिला से गैंगरेप की घटना को दिया गया अंजाम, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकीआगरा-थाना सिकंदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाईलखनऊ-राजधानी लखनऊ में लगातार एलडीए के द्वारा की जा रही प्रॉपर्टी डीलरों पर बड़ी कार्रवाईपीलीभीत-महिला बन दरोगा ने लकड़हारे का संबंध पीलीभीत जनपद के एक मंत्री के साथ जोड़ालखनऊ-मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लियालखनऊ-हरदोई मार्ग पर काकोरी के पास टैंकर की टक्कर के बाद रोडवेज बस 50 फीट गहरी खाई में पलट गईआगरा-थाना सिकंदरा के रुनकता-किरावली रोड पर दबंगई का हंगामासंभल-उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शनललितपुर-IN24Live की खबर का हुआ दमदार असर, हरकत में आया नगर पालिका प्रशासन