ब्रेकिंग संभल
संभल के बहजोई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद के मुख्यालय का शिलान्यास किया……
इस अवसर पर पूरे जनपद को मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात देते हुए करोड़ों रुपए से नवीन पुलिस लाइन निर्माणधीन का लोकापर्ण किया और 546 करोड़ की अन्य परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर हमला बोला,,,,,
संभल में कत्लेआम और दंगा करने वालों को अंजाम भुगतना ही होगा,
जिन लोगों ने संभल की धरती पर पाप किए और पाप कराए उनको सजा मिलकर ही रहेगी,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल वासियों का धन्यवाद करते हुए बोले कि उनका कोट-कोट धन्यवाद जिन्होंने अत्याचार सहते हुए भी अपनी रास्ता नहीं भटके,
संभल कल की भगवान की नगरी है यहां पर सभी 68 तीर्थ और 19 कूपों को संवारने का काम बड़े स्तर पर किया जा रहा है,
जब अयोध्या में भव्य मंदिर और काशी में भव्य तीर्थ स्थल बन सकता है तो संभल में क्यों नहीं,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 156 शिलापटो का पर्दा हटाकर अनावरण किया,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कलेक्ट्रेट की नींव मे ईंट रखकर पूजन किया गया,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभल की धरती पर 2 घंटे से ज्यादा मौजूद रहे,
बहजोई कोतवाली क्षेत्र के बहजोई के निकट गांव आनंदपुर में किया गया था कार्यक्रम का आयोजन।
