Thursday, September 11, 2025
Home Blog Page 10

संभल-शराब की नशे में चौराहे पर दबंगों का आतंक

0

ब्रेकिंग संभल

शराब की नशे में चौराहे पर दबंगों का आतंक,

दो शराबी शराब के नशे में एक युवक को पीट रहे जमकर बुरी तरह से,

इधर-उधर के लोगों के बचाने पर भी नहीं मान रहे पीटने वाले दबंग,

दबँगो द्वारा युवक की पिटाई करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,

बहजोई कोतवाली के इस्लामनगर चौराहे की बताई जा रही वायरल वीडियो।

आगरा-लखनऊ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की दबंग कार्रवाई, नकली दवाओं का बड़ा जखीरा पकड़ा गया

0

ब्रेकिंग…आगरा

लखनऊ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की दबंग कार्रवाई, नकली दवाओं का बड़ा जखीरा पकड़ा गया।

80 लाख से ज्यादा कीमत की नकली Allegra 120mg समेत कई दवाएं जब्त

आगरा में कई जगह बनी नकली दवाओं का अड्डा औषधि विभाग ने की ताबड़तोड़ छापेमारी

छापेमारी में करीब 60 करोड़ की अवैध दवाओं का खुलासा

मास्टरमाइंड हिमांशु अग्रवाल के साथ दो लोग और गिरफ्तार

कानपुर, आगरा, लखनऊ तक फैला नकली दवाओं का जाल बड़े माफियाओं के नाम भी आए सामने

लगभग 10 करोड़ कीमत की संदिग्ध दवाएं सीज़, औषधि विभाग ने सभी नमूने जांच के लिए भेजे

बेशकीमती विदेशी ब्रांडों की कॉपी बनाकर बेची जा रही थी खतरनाक दवाएं

4.50 लाख की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और नकली दवाएं भी जब्त।

लखनऊ-गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार को जोरदार विस्फोट हुआ

0

ब्रेकिंग…लखनऊ

गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार को जोरदार विस्फोट हुआ।

इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मृतकों में पटाखा कारोबारी आलम और उनकी पत्नी भी शामिल हैं।

*हादसे की वजह:*
विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।

*राहत और बचाव कार्य:*
विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

*स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया:*
स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

लोग घरों से बाहर निकल आए और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

*प्रशासन की कार्रवाई:*
प्रशासन ने फैक्ट्री मालिक और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए राहत और बचाव के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

संभल-बहजोई में श्री राधा अष्टमी के अवसर पर श्री राधा रानी सेवा समिति द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया

0

ब्रेकिंग…संभल

बहजोई में श्री राधा अष्टमी के अवसर पर श्री राधा रानी सेवा समिति द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

वृंदावन के कलाकारों ने मधुर नृत्य और झांकियों की प्रस्तुति की।

यह आयोजन संतोषी माता मंदिर से शुरू होकर नारायण टोला, सर्राफा बाजार और नया बाजार चौक होते हुए वापस मंदिर पर समाप्त हुआ।

*कार्यक्रम की झलकियाँ:*

– भक्तगण राधा-कृष्ण के प्रेम में डूबे नजर आए

– वृंदावन के कलाकारों ने अपनी मधुर प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया

– कार्यक्रम का आयोजन श्री राधा रानी सेवा समिति द्वारा किया गया

*कार्यक्रम का महत्व:*

– राधा अष्टमी के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है

– इस दौरान भक्तों ने राधा रानी की भक्ति में लीन होकर उनकी पूजा-अर्चना की

*कार्यक्रम में उपस्थित लोग:*

– बड़ी संख्या में भक्तों ने कार्यक्रम में भाग लिया

– स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम का आनंद लिया और राधा रानी की भक्ति में भाग लिया

संभल-थाना क्षेत्र मे चोरों का आतंक लगातार जारी

0

ब्रेकिंग संभल

थाना क्षेत्र मे चोरों का आतंक लगातार जारी,

दो मंदिरों से मां शेरावाली की मूर्ति सहित घंटे चोरी कर ले गए चोर,

ग्रामीणों के मुताबिक दोनों मंदिरों से लगभग 50 किलो की पीतल की मूर्ति सहित घंटा चोरी,

मौके पर पहुंचे भारी संख्या मे ग्रामीण,

मंदिरों में चोरी होने पर ग्रामीण में आक्रोश,

गांव में कुछ दिन पहले भी एक ग्रामीण के घर में चोरों ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम,

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना सूचना पर पहुंची पुलिस,

लगातार थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर चोर चोरी की घटना को दे रहे हैं अंजाम,

पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम,

जुनावई थाना क्षेत्र के गांव लहरा नगला श्याम गांव के मंदिर का मामला।

अयोध्या-एसपी ग्रामीण बलवंत ने लूट और चोरी की घटना का किया खुलासा दो चोर गिरफ्तार

0

ब्रेकिंग….अयोध्या

एसपी ग्रामीण बलवंत ने लूट और चोरी की घटना का किया खुलासा दो चोर गिरफ्तार।

अयोध्या जनपद के थाना इनायतनगर पुलिस व एंटी थेफ्ट सेल ने लूट और चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की।

मामले का खुलासा एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो वांछित आरोपियों, सत्येंद्र प्रताप सिंह और सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया।

वही गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर रेवतीगंज से आस्तिकन की ओर जाने वाली सड़क से हुई।

आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।

वही बताया,20 अगस्त 2024 को लक्ष्मीगंज आरा मशीन रोड पर मोबाइल और 4,000 रुपये लूटे गए थे।

इसके अलावा 7 जनवरी को मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज हुआ था।दोनों मामलों में यही आरोपी वांछित चल रहे थे।

पुलिस ने दोनों वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

दोनों पर अब गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

संभल-खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बीकानेर एक्सप्रेस रेस्टोरेंट मझावली पर छापा मारा

0

ब्रेकिंग…संभल

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बीकानेर एक्सप्रेस रेस्टोरेंट मझावली पर छापा मारा।

इस दौरान किचन और स्टोर रूम में साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई।

टीम ने एक्सपायर हो चुके खाद्य पदार्थों को जब्त कर नष्ट कर दिया।

*जब्त किए गए एक्सपायर खाद्य पदार्थ:*

– *काजू पैकेट*: मार्च 2025 में एक्सपायर

– *ऑरेगैनो पैकेट*: मई 2025 में एक्सपायर

– *टॉप्स विनेगर की 12 बोतलें*: अप्रैल 2025 में एक्सपायर

*मिलावट के मामले:*

– *अरहर दाल*: रंग की मिलावट पाई गई, जिसका नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया

– *पनीर*: अपमिश्रक की मिलावट पाई गई, जिसका नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया

*कार्यवाही:*

– खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के उल्लंघन पर नोटिस जारी किया गया

– अनुपालन नहीं करने पर लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाएगी

– मानवेंद्र सिंह सहायक आयुक्त खाद्य और राजीव कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कार्रवाई में भाग लिया

आगरा-बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा से छीना मोबाइल

0

ब्रेकिंग…आगरा

बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा से छीना मोबाइल,

दृष्टि लाइब्रेरी में पढ़ाई करने जा रही थी छात्रा,

अपाचे बाइक आए 2 बदमाशों ने छीना मोबाइल फोन,

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद*

छात्र ने थाना न्यू आगरा में दी तहरीर

तहरीर व CCTV के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोचा,

बदमाशों ने छात्रा से छीना हुआ मोबाइल व 4 अन्य मोबाइल फोन किए बरामद

आरोपियों पर पूर्व में गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य मामले हैं दर्ज ,

आगरा थाना न्यू आगरा के दृष्टि लाइब्रेरी के पास की घटना।

संभल-संभल में हाई स्कूल के छात्र सुमित की हत्या का खुलासा हुआ है

0

ब्रेकिंग….संभल

संभल में हाई स्कूल के छात्र सुमित की हत्या का खुलासा हुआ है।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है,

जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।

हत्या का कारण मृतक सुमित की आरोपी की बहन से दोस्ती बताया जा रहा है।

कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के गांव कैथल का मामला।

संभल-DM ने किया EVM वेयर हाउस का औचक निरीक्षण

0

ब्रेकिंग….संभल

DM ने किया EVM वेयर हाउस का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा संभल के शहजादी सराय स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयरहाऊस का मासिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाऊस की साफ़ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा सीसीटीवी कैमरे एवं लॉग बुक आदि  सभी व्यवस्थाओं को  चेक किया।

 जिलाधिकारी ने कक्षों को चेक किया तथा  आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

      इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संभल डॉक्टर मणि भूषण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 
मथुरा-पारिवारिक कलह के चलते भाई ने भाई की गोलीमार की हत्याआगरा-मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दवेलखनऊ-STF ने अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्करी गिरोह का सदस्य दबोचासंभल-संभल में स्थापित होगी ATS की यूनिट, संभल हिंसा के बाद शासन ने लिया निर्णयपीलीभीत-पीलीभीत में घटी एक ऐसी घटना जिसे सुनकर दिल दहल जाएसंभल-थाना बनियाठेर क्षेत्र के ग्राम अकरोली में दो दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासासंभल-बहजोई में काजल एजेन्सीज पर खाद्य विभाग का छापाआगरा-यमुना के रौद्र रूप से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्तआगरा-गोकुल नगर में यमुना का पानी पहुंचासंभल-छेड़छाड़ की शिकायत से आहत होकर युवक ने खाया जहरीला पदार्थलखनऊ-राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर पर हमलासंभल-संभल में डिवाइडर से टकराने के बाद आईएफटीएम मुरादाबाद के छात्र की मौतसंभल-संभल में दर्दनाक सड़क हादसा तीन लोगों की मौके पर मौतरायबरेली-युवाओ में नहीं थम रहा शस्त्र प्रदर्शन का खुमारलखनऊ-परिवहन विभाग की सख्ती जारीआगरा-आगरा में हुआ बड़ा हादसा, यमुना को निहारते कई लोग यमुना में गिरेसंभल-चंदौसी गणेश चौथ के मेले में झूलों का खतरनाक खेलसंभल-थाना धनारी में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी हैसंभल-बच्चों के विवाद को लेकर हो रहा था दो पक्षो मे विवादलखनऊ-UP T20 लीग का फाइनल मैच आज,इकाना स्टेडियम पहुंचे सीएम योगी