Thursday, September 11, 2025
Home Blog Page 11

संभल-संभल में हाई स्कूल के छात्र सुमित की हत्या का खुलासा हुआ है

0

ब्रेकिंग….संभल

संभल में हाई स्कूल के छात्र सुमित की हत्या का खुलासा हुआ है।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है,

जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।

हत्या का कारण मृतक सुमित की आरोपी की बहन से दोस्ती बताया जा रहा है।

कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के गांव कैथल का मामला।

संभल-DM ने किया EVM वेयर हाउस का औचक निरीक्षण

0

ब्रेकिंग….संभल

DM ने किया EVM वेयर हाउस का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा संभल के शहजादी सराय स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयरहाऊस का मासिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाऊस की साफ़ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा सीसीटीवी कैमरे एवं लॉग बुक आदि  सभी व्यवस्थाओं को  चेक किया।

 जिलाधिकारी ने कक्षों को चेक किया तथा  आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

      इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संभल डॉक्टर मणि भूषण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

संभल-बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में ‘कर्मयोगी कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया

0

ब्रेकिंग….संभल

बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में ‘कर्मयोगी कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में कर्त्तव्य-परायणता, सेवा-भाव और कर्मयोग की भावना जागृत करना था।

कार्यक्रम में डॉ. सौरभ कान्त शर्मा ने कहा कि कर्म ही पूजा है और हमें कर्मयोगी बनने का संकल्प लेना चाहिए।

डॉ. कृष्णा नंद झा ने कहा कि आत्म-नियंत्रण ही एक व्यक्ति को सफल कर्मयोगी बना सकता है।

विद्यार्थियों और शिक्षकों को संविधान में वर्णित मौलिक कर्त्तव्यों की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को जिम्मेदारी और निष्ठा से करता है, वही सच्चे अर्थों में कर्मयोगी है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यदि विद्यार्थी जीवन में जिम्मेदारी को अपनाएँ, तो हमारा समाज बहुत कम समय में कर्मयोगी समाज बन सकता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ के कई सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।

संभल-संभल में शांतिपूर्ण तरीके से जामा मस्जिद पर अदा की नमाज

0

ब्रेकिंग संभल

संभल में शांतिपूर्ण तरीके से जामा मस्जिद पर अदा की नमाज,

RRF जवान और UPपुलिस की मौजूदगी में अदा की गई नमाज,

नवाज अदा करने के बाद नवाजी अपने-अपने घर जमा मस्जिद से निकाल कर जा रहे,

सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से रखी गई थी निगरानी,

सोशल मीडिया और अफवाहों पर पुलिस की कड़ी निगरानी थी,

संभल सही जामा मस्जिद पर अदा की गई नमाज।

संभल-न्यायिक जाँच आयोग की रिपोर्ट पेश होने के बाद पहले जुमा की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गईं कड़ी

0

ब्रेकिंग संभल

न्यायिक जाँच आयोग की रिपोर्ट पेश होने के बाद पहले जुमा की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गईं कड़ी,

विवादित शाही जामा मस्जिद /हरिहर मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर RRF और पुलिस फ़ोर्स भारी संख्या मे तैनात,

जाँच रिपोर्ट पेश होने के बाद हरिहर मंदिर दावा मजबूती को लेकर हल चल तेज,

विवादित शाही जामा मस्जिद/हरिहर मंदिर को लेकर 24 नवम्बर के दिन भड़की थीं हिंसा,

नगर की गली गली और चौराहो पर जिला प्रशासन ने 250 सौ से ज्यादा लगवा दिए है CCTV कैमरे,

सभी केमरो का कण्ट्रोल रूम विवादित शाही जामा के निकट बनी नई सत्यव्रत पुलिस चौकी को बनाया गया,

संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला।

संभल-सगे भाई को कैंची से वार कर घायल किया

0

ब्रेकिंग…संभल

सगे भाई को कैंची से वार कर घायल किया।

बहजोई कोतवाली के मोहल्ला ईदगाह में सोमवार की रात दो सगे भाइयों में विवाद हो गया।

विवाद के बाद आपस में मारपीट हुई।

एक भाई ने दूसरे भाई को कैंची से वार कर घायल कर दिया।

पूरे मामले में कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

नगर के ईदगाह कॉलोनी निवासी महिला कल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सोमवार को उसके भांजे अजीम व आरिष उसके घर आए थे।

अजीम आरिश को गाली गलौज करते हुए साथ ले जाने को कह रहा था।

इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया पहले मारपीट हुई उसके बाद अजीम ने कैंची से आरिश पर बार कर दिया।

इससे आरिश गंभीर रूप से घायल हो गया।

आनन फानन घायल आरिश को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां उसका उपचार चल रहा है।

संभल-प्राचीन शिव मंदिर से साईं बाबा की प्रतिमा को हटाकर गंगा में विसर्जित कर दिया गया है

0

ब्रेकिंग….संभल

प्राचीन शिव मंदिर से साईं बाबा की प्रतिमा को हटाकर गंगा में विसर्जित कर दिया गया है।

मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित अवनीश शास्त्री ने बताया कि साईं बाबा की प्रतिमा को हटाने का निर्णय लिया गया था क्योंकि वेदों और पुराणों में साईं बाबा की पूजा का कोई उल्लेख नहीं है।

यह निर्णय सनातन परंपरा के अनुरूप लिया गया है।

*मंदिर से प्रतिमा हटाने के कारण:*

– सनातन शास्त्रों में साईं बाबा का कोई जिक्र नहीं होना

– शिव मंदिर में साईं बाबा की पूजा न होना उचित नहीं माना गया

– मंदिर की वैदिक परंपराओं का पालन करना आवश्यक माना गया

*अब आगे की योजना:*

– 27 अगस्त को भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी

– गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष पूजा और हवन का आयोजन होगा

– मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाएगा और श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया जाएगा

*श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया:*

– श्रद्धालुओं ने इस निर्णय का समर्थन किया है और इसे सनातन परंपरा के अनुरूप माना है

– उनका मानना है कि साईं बाबा की प्रतिमा को हटाने से मंदिर का धार्मिक वातावरण पवित्र होगा

संभल-चंदौसी में स्थित श्री गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है

0

ब्रेकिंग…संभल

चंदौसी में स्थित श्री गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है।

मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

इस दौरान मंदिर क्षेत्र में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

*मंत्री की पूजा*

– योगी सरकार में मंत्री धर्मवीर प्रजापति 10 बजे मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।

– श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने आवश्यक इंतजाम किए हैं।

*भीड़ और सुरक्षा*

– मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

– मंदिर के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं और श्रद्धालु भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर रहे हैं

संभल-नगर मे पैदल जा रही महिला अचानक गिरी जमीन पर

0

ब्रेकिंग संभल

नगर मे पैदल जा रही महिला अचानक गिरी जमीन पर,

रास्ते से बाइक पर गुजर रहे सिपाही ने पहुँचाया सरकारी अस्पताल,

महिला को डॉक्टर ने किया मृत घोषित हार्ट अटेक से मौत की व्यक्त की जा रही आशंका,

सूचना पर पहुंचे परिजन बिना पीएम के ले गए घर,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के कस्बा का मामला।

संभल-मिशन शक्ति अभियान के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान

0

ब्रेकिंग…संभल

मिशन शक्ति अभियान के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान,

SP संभल के निर्देशन में महिला सुरक्षा दल, महिला थाना और एंटी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान वार्ष्णेय इंटर कॉलेज बहजोई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बस स्टैंड और इस्लामनगर चौराहा पर महिलाओं और बालिकाओं को साइबर अपराध और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया।

उन्हें हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में भी जानकारी दी गई।

लखनऊ-महिला टीचर ने स्कूल संचालक को पीटालखनऊ-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्टमथुरा-पारिवारिक कलह के चलते भाई ने भाई की गोलीमार की हत्याआगरा-मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दवेलखनऊ-STF ने अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्करी गिरोह का सदस्य दबोचासंभल-संभल में स्थापित होगी ATS की यूनिट, संभल हिंसा के बाद शासन ने लिया निर्णयपीलीभीत-पीलीभीत में घटी एक ऐसी घटना जिसे सुनकर दिल दहल जाएसंभल-थाना बनियाठेर क्षेत्र के ग्राम अकरोली में दो दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासासंभल-बहजोई में काजल एजेन्सीज पर खाद्य विभाग का छापाआगरा-यमुना के रौद्र रूप से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्तआगरा-गोकुल नगर में यमुना का पानी पहुंचासंभल-छेड़छाड़ की शिकायत से आहत होकर युवक ने खाया जहरीला पदार्थलखनऊ-राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर पर हमलासंभल-संभल में डिवाइडर से टकराने के बाद आईएफटीएम मुरादाबाद के छात्र की मौतसंभल-संभल में दर्दनाक सड़क हादसा तीन लोगों की मौके पर मौतरायबरेली-युवाओ में नहीं थम रहा शस्त्र प्रदर्शन का खुमारलखनऊ-परिवहन विभाग की सख्ती जारीआगरा-आगरा में हुआ बड़ा हादसा, यमुना को निहारते कई लोग यमुना में गिरेसंभल-चंदौसी गणेश चौथ के मेले में झूलों का खतरनाक खेलसंभल-थाना धनारी में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है