ब्रेकिंग…आगरा
लखनऊ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की दबंग कार्रवाई, नकली दवाओं का बड़ा जखीरा पकड़ा गया।
80 लाख से ज्यादा कीमत की नकली Allegra 120mg समेत कई दवाएं जब्त
आगरा में कई जगह बनी नकली दवाओं का अड्डा औषधि विभाग ने की ताबड़तोड़ छापेमारी
छापेमारी में करीब 60 करोड़ की अवैध दवाओं का खुलासा
मास्टरमाइंड हिमांशु अग्रवाल के साथ दो लोग और गिरफ्तार
कानपुर, आगरा, लखनऊ तक फैला नकली दवाओं का जाल बड़े माफियाओं के नाम भी आए सामने
लगभग 10 करोड़ कीमत की संदिग्ध दवाएं सीज़, औषधि विभाग ने सभी नमूने जांच के लिए भेजे
बेशकीमती विदेशी ब्रांडों की कॉपी बनाकर बेची जा रही थी खतरनाक दवाएं
4.50 लाख की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और नकली दवाएं भी जब्त।
