ब्रेकिंग…लखनऊ
बीकेटी विधानसभा भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने इटौंजा के बाढ़ क्षेत्र गांवों का किया दौरा कर किसानों से की वार्ता..
बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने बताया कि, बाढ़ क्षेत्र के सभी किसानों के लिए लखनऊ जिला अधिकारी से बात कर हर संभव मदद दिलवाने के लिए कहा गया है…
विधायक बोले, अकड़रिया कलां, खुर्द,लासा, बहादुरपुर सुल्तानपुर, हरदा कालोनी, जमखनवां, दुघरा, शिवपुरी, राजापुर इन गांवों में हर व्यक्ति को मिलेगा फासलों का मुआवजा और जानवरों के मृत्यु होने पर उनको दिया जायेगा मुआवजा..
इन गांवों में चारा और भूसा की व्यवस्था करने के लिए प्रशासन उपलब्ध कराने में लगा हुआ है…
बहादुरपुर सुल्तानपुर गांवों की सड़कें ऊंची की जायेगी, इसी तरह अकड़रिया कलां, खुर्द होते हुए लासा को जोड़ने वाली सड़क भी ऊंची की जायेगी, जिससे नदी का पानी सड़कों को प्रभावित न कर सके, जिसका प्रस्ताव ने शासन को भेजा गया है।
