ब्रेकिंग…संभल
डीएसएम शुगर मिल रजपुरा में भानु आई केयर सेंटर द्वारा नेत्र परीक्षण कैंप लगाया गया।
इस कैंप में सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया और कैंप का लाभ प्राप्त किया।
*कैंप का उद्घाटन*
– कैंप का उद्घाटन आशीष कुमार शर्मा और डॉक्टर भानु यादव ने किया।
– इस अवसर पर आशीष कुमार शर्मा ने कहा कि आंखों की अच्छे से देखभाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि जान है तो जहान है।
*कैंप में उपस्थित लोग*
– राजन कुमार दीक्षित महाप्रबंधक प्रशासन
– अवतार सिंह
– सुधीर त्यागी
– आंचल बिंदल
– संतोष कुमार
– संजीव कुमार
– लवीश कुमार
– संजीव आई टी
– अन्य कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे
।
