बिग ब्रेकिंग….पीलीभीत
महिला बन दरोगा ने लकड़हारे का संबंध पीलीभीत जनपद के एक मंत्री के साथ जोड़ा।
जनपद के भिखारीपुर गांव में एक आम के बाग़ को काटे जाने के संबंध में पत्रकार को अपना वर्जन देते समय महिला वन दरोगा ने लकड़हारे का संबंध भारत सरकार के एक मंत्री के साथ जोड़ दिया।
पत्रकार को अपना बर्जन देते समय हल्का महिला बन दरोगा ने स्पष्ट रूप से केंद्र सरकार में मंत्री का नाम लिया।
महिला बन दरोगा ने कहा लकड़हारा मंत्री का आदमी हैं।
महिला बन दरोगा और पत्रकार की वार्ता का ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ जमकर वायरस।
सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होते ही मच गई खलबली।
उत्तर प्रदेश में जनपद पीलीभीत का मामला।
