ब्रेकिंग…..संभल
किसान नेता सहित आठ भाकियू कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज,
संभल – 12 दिन पहले एसीएमओ से आशा वर्कर का अनुभव प्रमाण पत्र बनाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल महासचिव तथा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हुए हंगामें को लेकर एसीएमओ ने मंडल महासचिव व आशा वर्कर के देवर सहित 6-7 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।
19 जुलाई को मंडल महासचिव मुकेश निवासी धनारी वही एक आशा वर्कर का देवर पप्पू आशा वर्कर का अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एसीएमओ दफ्तर में गए थे।
जहां पर अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर के एसीएमओ डॉ पंकज बिश्नोई व मंडल महासचिव के बीच तीखी नोक झोक हो गई थी।
इसके बाद एक ओर एसीएमओ ने मंडल महासचिव पर अभद्रता का आरोप लगाया था।
तो वहीं दूसरी ओर मंडल महासचिव ने आशा वर्कर का अनुभव प्रमाण पत्र तथा अन्य समस्याएं का निस्तारण न करने का आरोप लगाया था।
जिसको लेकर जमकर हंगामा हुआ था।
वही भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए थे।
वार्ता के बाद उन्होंने धरना समाप्त किया था।
अब के एसीएमओ डॉक्टर पंकज बिश्नोई की ओर से कोतवाली में मंडल महासचिव मुकेश व आशा वर्कर का देवर पप्पू तथा 6-7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जिसमें एसीएमओ ने सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों से भी अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
