ब्रेकिंग….पीलीभीत
जनपद में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बिजली के करंट से दुधारू भैंस की हुई मौत।
खेत में खड़े 11000 लाइन के बिजली पोल से टिके लोहे के अर्थ तार से खेत पर उतरे करंट से घास चर रही दुधारु भैंस की हुई मौत।
करंट से महिला बाल बाल बची।
दुधारू भैंस के मर जाने से महिला का रो रो कर हुआ बुरा हाल।
पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद एवं तहसील अमरिया क्षेत्र के ग्राम नवादा श्यामपुर का मामला।
