ब्रेकिंग…पीलीभीत
अप्सरा नदी में डूबी युवती का 4 किलोमीटर दूर नदी में मिला शब।
एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद नदी में डूबी युवती का मिला शव।
पुलिस के द्वारा शव पोस्टमार्टम को गाड़ी द्वारा भेजा गया।
शव ले जा रही गाड़ी को नदी में डूबी युवती के परिजनों ने खमरिया पुल पीलीभीत बरेली हाईवे पर रोका।
परिजनों ने पुलिस से नोक झोक कर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
कोतवाल जहानाबाद मनोज मिश्रा के द्वारा युवती के परिजनों को समझाया गया तथा मुकदमा दर्ज कर परिजनों को मुकदमा कॉपी दी गई,तब जाकर परिजनों ने शव ले जा रही गाड़ी को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया।
आपको बता दे दो दिन पहले थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कुकड़ी खेड़ा की रहने वाली एक नेहा नामक युवती नदी में अज्ञात कारणों के चलते डूब गई थी,जिसे पुलिस के द्वारा नदी में तलाशा जा रहा था।
वहीं नदी में डूबी युवती के परिजनों के द्वारा आरोपित युवक शिवम गंगवार पुत्र धर्मेंद्र गंगवार निवासी कुकड़ी खेड़ा पर बलात्कार कर नदी में फेंकने का आरोप लगाया गया।
