ब्रेकिंग….संभल
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के बैनर तले शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों समेत किसानों ने परिषदीय विद्यालयों को मर्ज करने का विरोध जताया।
मंगलवार को पदाधिकारियों संग किसानों ने बीएसए दफतर पहुंचकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संबोधित ज्ञापन बीएसए अलका शर्मा को सौंपकर विद्यालय मर्ज न किए जाने की मांग की।
प्रदेश प्रमुख महासचिव ने कहा कि जिन परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या कम है उनको निकट के स्कूलों में समायोजित करने को सूची तैयार की जा रही है, जो कि पूरी तरह से असंवैधानिक है।
परिषदीय विद्यालयों में अधिकांश किसान, कमजोर, पिछड़े व मजदूर वर्ग के लोगों के बच्चे अध्ययनरत हैं।
गांव में विद्यालय न होने से दूर जाने में दिक्कत होगी और बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे।
