बिग ब्रेकिंग संभल
कोतवाली क्षेत्र मे बदमाशों मे पुलिस का खौफ खत्म,
ज्वेलर्स दुकानदार से तमंचे के बल पर पांच बदमाशों ने की 10 लाख क़ीमत के ज्वेलरी की लूट,
दो बाइक पर सवार थे तमंचाधारी पांच बदमाश,
बदमाशों ने पीड़ित की बाइक के आगे पीछे दोनों बाइक लगाकर तमंचे दिखाकर लूटी दस लाख सोने चांदी की ज्वेलरी,
बेग मे दास लाख की ज्वेलरी के अलावा पचास हजार की रकम थीं नगद,
जाते-जाते बदमाशों ने पीड़ित की बाइक भी खंदक में फेंकी दे गए जान से मारने की धमकी,
पीड़ित दुकानदार कुड़फतेहगढ से दुकान बंद कर लौट रहा था अपनी भाभी के साथ चंदौसी कस्बा स्थित अपने आवास,
पीड़ित ने पुलिस को दी सूचना मचा हड़कंप,
कोतवाली पुलिस मामले की जाँच पड़ताल मे जुटी,
चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के जारई गांव के रास्ते का मामला।
