ब्रेकिंग…..ललितपुर
नगर पालिका ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,
ललितपुर – न0 पा0 परिषद ने शहर के मुख्य मार्ग में बड़ी पानी की टंकी से सदर कांटा तक चलाया, अतिक्रमण के खिलाफ अभियान। सदर कांटा तक हटाया कब्जा। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में उप जिलाधिकारी निशांक तिवारी व अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा पानी की टंकी से लेकर नदी पुल तक नगर पालिका के नाले व सडक़ किनारे डिब्बे, खोखे रखकर व दुकानों के आगे सामान रखकर अतिक्रमण किये हुए संचालकों का सडक़ के दांये एवं वांयी दोनों ओर जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी निशांक तिवारी द्वारा दुकानदारों से वार्ता की गई, उन्होंने कहा कि सडक़ पटरी व नगर पालिका के नाले को छोडक़र ही अपना व्यवसाय करें, सडक़ पटरी पर अतिक्रमण न फैलाये, पटरी पर अतिक्रमण होने के चलते जहां एक ओर आवागमन में भारी समस्या होती है वहीं वाहन चालक व राहगीर भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा अतिक्रमणकारियों को कड़े निर्देश दिये गये कि यदि नगर पालिका के नाले या सडक़ पटरी पर दुकानदार अतिक्रमण किये हुए पाया गया तो अतिक्रमण को हटाते हुए उक्त दुकानदान पर कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों द्वारा हिदायत देने के बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया था, इस दौरान उक्त दुकानदारों के अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाते हुए उनके सामान को पालिका द्वारा जब्त करते हुए जुर्माना वसूल किया गया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कर निर्धारण अधिकारी/अतिक्रमण प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद, कर अधीक्षक/प्रभारी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश जैन, सदर चौकी प्रभारी, नजूल लिपिक, मुख्य स्टोर लिपिक, निर्माण लिपिक, लिपिक अमित रैकवार, लिपिक अमित पाराशर, पुरूषोत्तम कुशवाहा, हितेन्द्र रैकवार, धीरेन्द्र घावरी सहित पालिका के अधिकारी/कर्मचारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा।
